Advertisement
मेयर पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष
नगर सरकार : कुछ वार्ड पार्षदों ने भाव बढ़ाने के लिए उछाला अपना नाम विनय पप्पू गुट ने अभी तक नहीं की उम्मीदवारी पटना : नगर निगम में मेयर के पद को लेकर पार्षदों के समर्थन को लेकर गुणा-गणित परवान पर है. उम्मीदवार देर रात तक बैठक कर पार्षदों को अपने समर्थन में करने में […]
नगर सरकार : कुछ वार्ड पार्षदों ने भाव बढ़ाने के लिए उछाला अपना नाम
विनय पप्पू गुट ने अभी तक नहीं की उम्मीदवारी
पटना : नगर निगम में मेयर के पद को लेकर पार्षदों के समर्थन को लेकर गुणा-गणित परवान पर है. उम्मीदवार देर रात तक बैठक कर पार्षदों को अपने समर्थन में करने में जुटे हैं. फिलहाल अफजल गुट व निलेश यादव गुट अपने-अपने उम्मीदवार के नाम के साथ खुल कर सामने आ गये हैं.
वहीं बीजेपी समर्थक विनय कुमार पप्पू गुट अपना उम्मीदवार तय करने में जुटा है. इसके अलावा कुछ ने अपना भाव बढ़ाने के लिए उम्मीदवारी के लिए नाम उछाल दिया है.अगर इन तीनों गुट की बात करें तो तीनों लोगों का एजेंडा साफ है. उम्मीदवारों का कहना है कि मेयर बनाने में जो पार्षद सबसे अधिक पार्षदों का समर्थन लेकर हमें मेयर बनाने में सहयोग करेगा, उसको ही उपमहापौर बनाने की कोशिश रहेगी. यानी अधिक पार्षदों का समर्थन देकर मेयर बनवाइये और फिर समर्थित पार्षदों के समर्थन से उपमहापौर बन जाइए. उम्मीदवार डिप्टी मेयर के पद पर निशाना लगाकर मेयर बनने की जुगत में लगे हैं.
सबके अपने दावे : मेयर पद के लिए दावे अपने-अपने हैं. सबसे पहले नीलेश की पत्नी सुचित्रा सिंह की बात करें तो, नीलेश का दावा है कि वे मेयर बनने के लिए 40 पार्षदों का समर्थन जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और अब तक 29 पार्षदों को समर्थन में खड़ा कर लिया है.
उनका भी साफ कहना है कि सबसे अधिक पार्षद लेकर आइए और उपमहापौर के लिए हम आप का समर्थन करेंगे. इसके बाद उम्मीदवारी में पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी महजबीं का नाम आ रहा है. जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर अफजल इमाम का कहना है कि पार्षदों को हॉर्स ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए. हालांकि जानकारों की मानें तो इनके पास भी वर्तमान में 30 पार्षदों से समर्थन की बात की जा चुकी है.
पटना : बारिश के समय शहर में होने वाले जलजमाव को लेकर जलनिकासी के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. नगर निगम व बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से मंगलवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया. इसमें पटना को चार जोन में बांट कर कार्ययोजना बनी है. इसमें शहर के नौ बड़े नाले, 193 छोटे नाले व 37 संप हाउसों को को केंद्र में रख कर योजना बनी है.
जलनिकासी के लिए नगर विकास व आवास विभाग की एजेंसियों ने स्टैटिक दल, मोबाइल दल व सुपर मोबाइल दल का गठन किया है. मोबाइल दलों के लिए क्षेत्रवार व समय के अनुसार ड्यूटी लगा दी गयी है. जलनिकासी की कार्ययोजना 15 जून से लेकर 15 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान नगर निगम की सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. संयुक्त आदेश में शहर के चारों अंचलों में 35 पोर्टेबल पंप को जलनिकासी के लिए लगाया गया है.
इसमें नूतन राजधानी अंचल में 12, कंकड़बाग में 15, बांकीपुर में आठ व पटना सिटी अंचल में शेष पोर्टेबल पंप को जल भराव के लिए चलाने का निर्देश दिया गया है. सभी अंचलों में जल भराव होने वाले जगहों को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा बारिश के बाद पानी निकासी के लिए पटना नगर निगम, बीआरजेपी व आवास बोर्ड के 37 संप हाउसों को 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है.
पटना. नगर निगम के चुनाव में उम्मीदवारों ने पूरे चुनाव के दौरान हुए खर्च का ब्योरा देना शुरू कर दिया है. अब तक जितने भी जीते हुए उम्मीदवार हैं, उन्होंने अपने खर्च की जानकारी जिला चुनाव कार्यालय के आय-व्यय कोषांग में जमा करानी शुरू कर दी है.
चुनाव परिणाम के बाद पहले दिन कुल 70 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्योरा पेश किया. इस ब्योरे में सबसे अधिकतम खर्च 39 हजार 500 रुपये दिखाया गया हैै. यह ब्योरा ज्यादातर जीते हुए उम्मीदवारों का है. इसके अलावा न्यूनतम खर्च 27 हजार रुपये दिखाया गया है. यह ब्योरा दूसरे स्थान पर रहे कैंडिडेट का है. मालूम हो कि नगर निगम के प्रत्याशियों के खर्च की सीमा दो भागों में बांटी गयी थी. निगम क्षेत्र के 10-20 हजार आबादीवाले वार्ड के प्रत्याशी को 40 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी गयी थी.
गलत मतगणना का आरोप लगा दिया धरना
पटना. नगर निगम के वार्ड संख्या 24 की गलत मतगणना का आरोप लगाकर रीमा राम व उनके समर्थकों ने धरना प्रदर्शन किया. पूर्व प्रत्याशी का आरोप था कि इवीएम से छेड़छाड़ की गयी है. निर्वाचन कार्य में अधिकारियों ने गड़बड़ी भी की है. उन्होंने पुन: मतगणना की मांग की और नहीं होने पर न्यायालय में जाने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement