11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव,15 से बदले रूट से चलेगी पाटलिपुत्र, कई ट्रेनें रद्द

पटना : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल जोन ने धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड को 15 जून से बंद करने का निर्णय लिया है. रेलखंड बंद होने के बाद पटना जंकशन से खुलनेवाली पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. अब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कुलटि, बराकर, कुमारदुबी, धनबाद, कतरासगढ़ और चंद्रपुरा स्टेशन नहीं […]

पटना : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल जोन ने धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड को 15 जून से बंद करने का निर्णय लिया है. रेलखंड बंद होने के बाद पटना जंकशन से खुलनेवाली पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. अब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कुलटि, बराकर, कुमारदुबी, धनबाद, कतरासगढ़ और चंद्रपुरा स्टेशन नहीं जायेगी. यह ट्रेन 15 जून से चितरंजन स्टेशन से जयचंदीपहाड़-भोजूडीह और बोकारो स्टेशन होते हुए आयेगी और जायेगी.

साथ ही विभिन्न रूटों की छह जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड बंद होने के साथ सात जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं. साथ ही 13 जोड़ी एक्सप्रेस व छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाली दरभंगा सिकंदराबाद, हैदराबाद रक्सौल, रांची जयनगर, रांची भागलपुर एक्सप्रेस, रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची जयनगर एक्सप्रेस शामिल है. ऐसे में धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों को अब आसनसोल व क्यूल स्टेशन से उत्तर बिहार जाना पड़ेगा.
3099 में पटना से बेंगलुरु की यात्रा
पटना. विमानन कंपनी इंडिगो ने तीन दिवसीय मॉनसून स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत 12 से 14 जून के बीच देश के 39 शहरों के लिए न्यूनतम 1,299 रुपये (ऑल इंक्लूसिव) में टिकट उपलब्ध होगी. कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक इस 39 घरेलू शहरों के लिये करीब पांच लाख टिकटें उपलब्ध हैं, जो 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिए मिलेंगी. ये विशेष किराये पहले आयें, पहले पायें के आधार पर मिलेगी और नॉन रिफंडेबल होगी. उन्होंने कहा कि समर स्पेशल सेल की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद एक और तीन दिवसीय मॉनसून स्पेशल ऑफर की घोषणा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें