11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरार समेत चार का नियमित जमानत आवेदन खारिज

बीएसएससी पेपर लीक मामला, अन्य अभियुक्तों के जमानत आवेदन पर सुनवाई 22 जून को होगी पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में निगरानी की विशेष अदालत द्वारा जेल में बंद अनंतप्रीत बरार समेत चार अभियुक्तों के नियमित जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया. उक्त मामले में जिनके जमानत आवेदन को खारिज किया गया उनमें […]

बीएसएससी पेपर लीक मामला, अन्य अभियुक्तों के जमानत आवेदन पर सुनवाई 22 जून को होगी
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में निगरानी की विशेष अदालत द्वारा जेल में बंद अनंतप्रीत बरार समेत चार अभियुक्तों के नियमित जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया. उक्त मामले में जिनके जमानत आवेदन को खारिज किया गया उनमें अनंतप्रीत बरार के अलावा राधा कुमारी ऊर्फ पिंकी कुमारी, दिनेश यादव व कौशल किशोर शामिल हैं.
मामले की सुनवाई के दौरान निगरानी के विशेष लोक अभियोजक विजय कुमार सिन्हा ने अदालत को बताया कि अनंतप्रीत बरार ओएमआर शीट के सप्लायर थे तथा मामले के अन्य अभियुक्त विनीत कुमार व सुधीर कुमार से सीधे संपर्क में थे. इन लोगों के बीच आपस में 21 जनवरी 2017 से लेकर 17 फरवरी 2017 तक लगातार कई घंटे बातचीत का सीडीआर मौजूद है. इन अभियुक्तों के सहयोग के बिना पेपर लीक होना संभव नहीं था.
विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि अनंतप्रीत बरार के खिलाफ केस डायरी के पैरा 7 से 9, 729, 236, 390 से लेकर 393, 287 व 216 में इनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं. अदालत ने उभयपक्षाें को सुनने के बाद इनके आवेदन को खारिज कर दिया. उक्त मामले में अन्य अभियुक्तों के जमानत आवेदन पर सुनवाई 22 जून को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें