11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनम कॉलेज, सीतामढ़ी से निकला दूसरा गणेश

राजेश को सुर का ज्ञान नहीं, सभी में पास मार्क संगीत में 71 अंक सीतामढ़ी/पटना : इंटर की परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है. आये दिन परिणाम से जुड़े नये-नये स्कैम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी का भी नाम जुड़ गया है. परीक्षा परिणाम के बाद […]

राजेश को सुर का ज्ञान नहीं, सभी में पास मार्क संगीत में 71 अंक
सीतामढ़ी/पटना : इंटर की परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है. आये दिन परिणाम से जुड़े नये-नये स्कैम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी का भी नाम जुड़ गया है.
परीक्षा परिणाम के बाद यहां भी एक गणेश सरीखे जैसे शख्स को संगीत में 71 अंक दिया गया है. जिसे संगीत का सारेगामा भी पता नहीं हैं. इतना ही नहीं मैट्रिक की फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर इस शख्स ने इंटर का परीक्षा फॉर्म भर दी. आश्चर्यजनक बात यह है कि इस शख्स को तमाम विषय में पास मार्क के ही अंक प्राप्त हुए है. जिले के सुरसंड के जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल काॅलेज नवाही से इंटर कला के 32 वर्षीय छात्र राजेश कुमार जिसका रोल कोड 32013 रोल नंबर 17030359 है.
चौंकानेवाली बात यह है कि जब इसके अंक पत्र पर एक नजर डाले तो अंगरेजी, जो कुल 50 अंक का होता है व पास के लिये 15 अंक आना अनिवार्य है, इसे 15 अंक हीं मिले. हिंदी विषय में 100 में 30 अंक आना अनिवार्य है तो इस शख्स को 30 अंक ही प्राप्त हुए. सोशल साइंस में 100 में से 30 अंक इसे मिले, जो अनिवार्य है. मनोविज्ञान में 21 अंक आना अनिवार्य है तो इसे 21 अंक हीं आये.
वहीं राजेश को संगीत में 71 अंक आने को लेकर प्राचार्य गणेश राउत स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता सके. प्राचार्य नागेंद्र राउत कहते हैं कि राजेश के मैट्रिक के प्रमाणपत्र की जांच की जायेगी. वहीं, राजेश स्पष्ट रूप से स्वीकार करता हैं कि संगीत की शिक्षा उसने किसी से नहीं ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें