11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से निचले इलाके डूबे पुराने मकान का छज्जा गिरा

पटना सिटी. माॅनसून से पहले की हो रही बारिश ने बुधवार को निलचे इलाकों की स्थिति नारकीय बना दी है. कूड़े-करकट के ढेर बजबजा उठे हैं. एक दर्जन मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. गुरु गोविंद सिंह पथ व किराना मंडी मारुफगंज में भी स्थिति और नारकीय हो गयी है. सड़कों पर जलजमाव […]

पटना सिटी. माॅनसून से पहले की हो रही बारिश ने बुधवार को निलचे इलाकों की स्थिति नारकीय बना दी है. कूड़े-करकट के ढेर बजबजा उठे हैं. एक दर्जन मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. गुरु गोविंद सिंह पथ व किराना मंडी मारुफगंज में भी स्थिति और नारकीय हो गयी है.
सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.दूसरी ओर, खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा मोड़ के समीप अशोक राजपथ पर पुराने मकान का छज्जा गिर गया. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ, सुरक्षा की लिहाज से वहां घेराबंदी कर दी गयी है. इसके अलावा भी कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी हुई.
नगर आयुक्त का निरीक्षण संप हाउस का ट्रायल
पटना : बारिश के बाद नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने शहर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान पहले राजवंशी नगर संप हाउस का हाल लिया गया. इसके बाद गर्दनीबाग, आर ब्लॉक व मीठापुर मुख्य मार्ग के सड़क का निरीक्षण किया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि आर ब्लाॅक पर पुल निर्माण के कारण नाला टूट गया है. पुल निर्माण विभाग को अस्थायी तौर पर बना कर चालू करने को कहा गया है. इसके अलावा मीठापुर में एजी अॉफिस के पीछे नाला बना कर पानी निकासी करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
10 जून तक चालू होगा अशोक नगर संप हाउस
बारिश के बाद शहर के सभी 37 संपों को बीआरजेपी ने ट्रायल किया. नगर आयुक्त ने बताया कि 10 जून तक अशोक नगर संप हाउस का पाइप चालू हो जायेगा. इससे पोस्टल पार्क, अशोक नगर व बुद्ध नगर, रामनगर से लेकर अन्य इलाकों का पानी निकल जायेगा.
मनेर में ठनके से मौत
अरवल, कुर्था मठिया निवासी जग्गा मांझी का तीस वर्षीय पुत्र ईंट भट्ठा मजदूर धनंजय मांझी अपने दोस्त झारखंड, खुंटीकरा निवासी सोहराई उरांव 35 वषीय के साथ बारिश के दौरान चिमनी के नीचे लोहे की चादर से बनी झोंपड़ी में आराम कर रहा था. तभी अचानक आसमान में बिजली कड़की और पास में रहे चिमनी के बाद झोंपड़ी पर ठनका गिर गया. घायल मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुन कर अन्य मजदूर वहां पहुंचे तो देखा कि धनंजय की मौत हो गयी है. वहीं सोहराई गंभीर रूप से घायल हो गया.
पंडारक टाल में वज्रपात से किसान की मौत
पंडारक. खेत में काम रहे किसान चंद्रदेव यादव की वज्रपात से मौत हो गयी. यह घटना पंडारक टाल क्षेत्र के सरहन गांव में बुुधवार की शाम घटी. ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ.
इसकी चपेट में आकर चंद्रदेव झुलस गया. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग चीखने की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन जख्मी किसान ने तड़पकर मौके पर दम तोड़ दिया. बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों के साथ पुलिस को दी. थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर सरहन गांव में किसान की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है.
ठनका गिरने से गाय की मौत
खुसरूपुर : प्रखंड के बैकटपुर में वज्रपात से ओंकार नाथ सिंह की गाय की मौत हो गयी. शहर में ठनका गिरने से खुसरूपुर बड़ी दुर्गा स्थान के आसपास के मकानों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वाइफाइ टावर जल गये, जिससे लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें