Advertisement
सेतु व एनएच पर नहीं कम हो रहा वाहनों का दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या डेढ़ माह से भी अधिक समय से थमने का नाम नहीं ले रही. दरअसल वाहनों का दबाव कायम रहने व बालू लदे ट्रकों की संख्या में निरंतर इजाफा होने की वजह से जाम की समस्या यथावत सोमवार को भी बनी रही. वाहनों के […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या डेढ़ माह से भी अधिक समय से थमने का नाम नहीं ले रही. दरअसल वाहनों का दबाव कायम रहने व बालू लदे ट्रकों की संख्या में निरंतर इजाफा होने की वजह से जाम की समस्या यथावत सोमवार को भी बनी रही.
वाहनों के बढ़ते दबाव, मालवाहक वाहनों को रोके जाने से लगी लंबी कतार के बीच ओवर टेक करते वाहन से जाम की समस्या बीच-बीच में गहरा जाती थी. हालांकि जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. पुलिस माल वाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालती है. इस वजह से थोड़ी राहत रहती है. महात्मा गांधी सेतु की खंभा संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन वन-वे होता है. इस कारण उस पर वाहनों का दबाव बढ़ने से परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी.
सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे ही होने जाने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें बनी रहीं. एनएच पर पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट से आगे तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की समस्या कायम रही. इतना ही नहीं पटना-मसौढ़ी रोड पर भी वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में जाम की समस्या दिखी.
गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने पीपा पुल पर भी सोमवार को वाहनों का प्रेशर दिखा. खासतौर पर हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव था, जबकि शाम को पटना से हाजीपुर जाने वाले छोटे वाहन फर्राटा भरते हुए जा रहे थे. पीपा के वाहनों के दबाव का असर गायघाट के पास अशोक राजपथ व गायघाट कुम्हरार संपर्क पथ में गुड़ की मंडी के समीप में दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement