13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पटना के पॉश इलाके में दी बड़ी घटना को अंजाम, कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मी से 5 लाख रूपये लूटे…

कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी 5 लाख की निकासी करने के बाद जैसे ही बैंक से निकले वहां पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो लूटरों ने गन प्वाइंट पर पैसों से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए.

अपराधियों ने एक बार फिर राजधानी पटना में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना से जुड़ा है. मोटसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों से शुक्रवार को दिन दहाड़े 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में शुरु कर दी है. लेकिन, फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस का कहना है कि राजा बाज़ार के आईजीआईएमएस के एसबीआई (IGIMS SBI) ब्रांच से कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी 5 लाख की निकासी करने के बाद जैसे ही बैंक से निकले वहां पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो लूटरों ने गन प्वाइंट पर पैसों से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए. बताते चलें कि इससे पहले अपराधियों ने 13 जून को एक लाख रुपए लूट लिया था. बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से एक लाख की निकासी करके लौट रहे युवक से एक बाइक सवार दो अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में झपटा मारकर फरार हो गए थे. पुलिस को अभी तक इस मामले में भी कोई सुराग नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें