पटना . किसान अपना धान एमएसपी (1868-1888 रुपये प्रति क्विंटल) पर आसानी से बेच सकें इसके लिए पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है.
सहकारिता विभाग ने तीन दिनों में राज्यभर में 274 खरीद केंद्र बढ़ा दिये. 40 हजार से अधिक एमटी धान की खरीद हुई. दो दिनों में करीब नौ हजार किसानों ने अपना धान बेचा.
20 दिसंबर तक राज्यभर में खरीद करने वाली सहकारी समितियों की संख्या 6100 हो गयी. 30746 किसान अब तक धान बेच चुके हैं.
धान खरीद का आंकड़ा 237882.465 एमटी पर पहुंच गया है. सरकार गुरुवार की शाम तक पैक्स- व्यापार मंडल राज्यभर के मात्र 22 हजार 21 किसानों की उपज खरीद सकी थी.
5826 खरीद केंद्र संचालित थे. दो लाख एमटी धान की खरीद हुई थी. सहकारिता मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गत दिनों संयुक्त प्रेस कान्फेंस में किसानों- पैक्स को राहत देने वाली कई घोषणाएं की थी़ं
अब कोई भी किसान पैक्स से बिना जमीन के कागजात दिखाये अपने धान की बिक्री कर सकेगा. धान बेचने वाले किसानों को कृषि विभाग में निबंधन कराना अनिवार्य होगा. लेकिन, उन्हें धान बिक्री के समय जमीन स्वामित्व प्रमाण पत्र और रशीद की कापी नहीं दिखानी होगी.
उन्हें सिर्फ कृषि विभाग का निबंधन ही दिखाना होगा. सरकार को 45 लाख एमटी धान की खरीद करनी है.
Posted by Ashish Jha