10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब गदहे की मौत पर मिलेंगे 16 हजार, नीतीश सरकार ने तैयार की पशु पालकों के लिए मुआवजा नीति

बिहार में अब मानव की तरह पशुओं की अप्राकृतिक मौत पर भी सरकार मुआवजा देगी. महागठबंधन की सरकार में पशु पालकों के लिए मुआवजा नीति तैयार की गयी है. अब पशुपालकों को उनके पशुओं के प्राकृतिक मौत पर मुआवजा मिलेगा. खास तौर पर गाय और भैंस पालने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी.

पटना. बिहार में अब मानव की तरह पशुओं की अप्राकृतिक मौत पर भी सरकार मुआवजा देगी. महागठबंधन की सरकार में पशु पालकों के लिए मुआवजा नीति तैयार की गयी है. अब पशुपालकों को उनके पशुओं के प्राकृतिक मौत पर मुआवजा मिलेगा. खास तौर पर गाय और भैंस पालने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी.

भैंस की मौत हो जाने पर मिलेंगे 30,000

गाय और भैंस की मौत हो जाने पर हर पशु के हिसाब से 30,000 दिये जाएंगे. हालांकि एक परिवार को अधिकतम 3 पशुओं का ही मुआवजा मिलेगा. इसी तरह घोड़ा और बैल की मौत अप्राकृतिक तरीके से हो जाने पर 25000, बछड़ा और गदहा की मौत पर 16000 और भेड़ बकरी की मौत पर 3000 रुपया मुआवजा के तौर पर दिए जाएंगे.

तेजस्वी यादव का बताया जा रहा प्रस्ताव 

महागठबंधन की सरकार ने यह फैसला किया है कि अगर पशुओं की अप्राकृतिक मौत होती है, तो ऐसी स्थिति में पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के पीछे तेजस्वी यादव की सोच बतायी जा रही है. सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस मुआवजे पर बहुत दिनों से विचार कर रहे थे.

विभाग के लिए 5850000 की राशि स्वीकृत

सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने विचार सरकार के स्तर पर रखा और अब सरकार के स्तर पर यह फैसला किया गया है कि पशुओं के अप्राकृतिक मौत को आपदा की श्रेणी में रखा जाएगा और इसी नीति के तहत मुआवजा भी दिया जाएगा. सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2022 23 में 5850000 की राशि स्वीकृत की है.

मौत की जांच करेगी विशेषज्ञ की टीम

पशुओं की मौत को लेकर विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि आपदा के अलावा किसी संक्रामक रोग कुत्ता काटने जंगली जानवरों के काटने सांप के काटने और किसी दुर्घटना में अधिक संख्या में पशुओं की मौत पर भी बालकों को मुआवजा मिलेगा. हालांकि तकनीकी टीम यह देखेगी कि पशुओं की मौत की वजह पशुपालकों की लापरवाही या कोई अन्य कारण तो नहीं है.

और मजबूत होगा वोट बैंक

जानकार मानते हैं कि सरकार के इस फैसले से पशुपालकों में महागठबंधन का वोट बैंक और ज्यादा मजबूत होगा. जिस तबके को इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा पहुंचना है, वह पहले से ही तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहा है. ऐसे में महागठबंधन की सरकार में आते ही तेजस्वी यादव ने पशुपालकों को अपनी तरफ से एक बड़ा तोहफा दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें