13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दहेज के लिए नवविवाहित महिला की गला दबाकर हत्या, ससुरालवाले फरार, मामला दर्ज

महिला के मायके वाले को मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

पटना. बिहटा थाना क्षेत्र के बिंद टोली गांव में दहेजलोभी ससुराल वाले ने महज 2 लाख एवं सोने के चेन के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़ कर घर के लोग फरार हो गये. जब इसकी सूचना महिला के मायके वाले को मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

पांच दिन पहले ही दिया बेटी को जन्म

मृतक महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर गांव निवासी मनोहर साव की छोटी पुत्री शोभा देवी के रूप में हुई है. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक महिला ने 5 दिन पूर्व एक नवजात बच्ची को भी जन्म दिया था बच्ची के जन्म के बाद से ससुराल वालों पैसे की डिमांड और करने लगे.

शादी के बाद जारी रही दहेज की मांग

मृतक महिला के पिता मनोहर साव ने बताया कि पिछले साल 2021 के चौथे महीने में अपनी बेटी शोभा देवी की शादी बिंद टोली गांव निवासी स्व. राजू साव के पुत्र लक्ष्मण साव से की थी. शादी के समय अपने मुताबिक दान दहेज देकर किया था, लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद से ही लगातार और पैसे का डिमांड करने लगा जिसके बाद गांव में पंचायती भी बैठा यहां तक कि थाने में भी सूचना दी गई वहीं समझौता होने के बाद भी फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. पिता का मांग है कि दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें और उसे सजा दिलाएं.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की तरफ से सूचना मिली कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं मृतक के पिता मनोहर साव के तरफ से लिखित आवेदन आया है जिसमें पति समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें