28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जदयू में नये चेहरों को मिली जिलों की कमान, रमेश ऋषिदेव बने मधेपुरा जिलाध्यक्ष, देखें सूची जारी

जदयू ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. सांगठनिक चुनाव संपन्न होने के बाद जिन जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पार्टी की तरफ से पूरी नहीं की जा सकी थी, उन जिलों के लिए जदयू ने अपने नये जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है.

पटना. जदयू ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. लोकसभा की तैयारी में लगी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों को भरने का काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत सांगठनिक चुनाव संपन्न होने के बाद जिन जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पार्टी की तरफ से पूरी नहीं की जा सकी थी, उन जिलों के लिए जदयू ने अपने नये जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के 10 जिलों जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया है.

इन नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी 

प्रदेश कार्यालय से जारी सूची के अनुसार पार्टी ने पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव को मधेपुरा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि रामबाबू कुशवाहा को मुजफ्फरपुर, रणधीर कुमार सोनी को शेखपुरा, मो. अरशद को नालंदा, अजय कुशवाहा को रोहतास और अशोक कुमार सिंह को औरंगाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इन लोगों पर पार्टी ने सगठन मजबूत करने और संबंधित जिलों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है. वहीं अनुपम सिंह को मुजफ्फरपुर नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि माधव झा को दरभंगा नगर, मुकेश कुमार को कटिहार नगर और संजय सिंह को बेगूसराय का नगर अध्यक्ष बनाया गया है.

Undefined
जदयू में नये चेहरों को मिली जिलों की कमान, रमेश ऋषिदेव बने मधेपुरा जिलाध्यक्ष, देखें सूची जारी 2
अंदरूनी कलह के कारण नहीं हो पाया था चुनाव 

सांगठनिक चुनाव के दौरान जदयू की अंदरूनी कलह सतह पर आ गयी थी. सांगठनिक चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कई जिलों में पार्टी के नेता आपस में भिड़ गये थे और इसको लेकर भारी बवाल भी हुआ था. इसके बाद पार्टी ने सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया था. पार्टी के अंदर चर्चा और विमर्श के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को इन सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सूची जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें