17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना के 469 नये संक्रमित मिले, पटना में दो की मौत, देखें जिलेवार आंकड़े

राज्य में पिछले 24 घंटों में 469 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि इस दौरान दो की मौत हो गयी है. वहीं, दूसरे राज्य के चार नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक लाख 14 हजार 163 सैंपलों की जांच हुई.

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों में 469 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि इस दौरान दो की मौत हो गयी है. वहीं, दूसरे राज्य के चार नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक लाख 14 हजार 163 सैंपलों की जांच हुई. राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2350 हो गयी है. पटना जिले में सर्वाधिक 189 संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20, अररिया में 15, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 मरीज पाये गये हैं.

पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले

इसी तरह रोहतास में नौ, बेगूसराय व मधुबनी में आठ-आठ, बांका, कैमूर, खगड़िया, नालंदा व दरभंगा में सात-सात, किशनगंज, जमुई व सारण में छह-छह, औरंगाबाद व सीवान में पांच-पांच, वैशाली व पश्चिम चंपारण में चारचार, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में तीन-तीन, लखीसराय व गोपालगंज में दो-दो और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले हैं.

पटना में मिले 189 नये कोरोना के मरीज, 36 लोगों ने दी मात

पटना पटना जिले में बुधवार को 56 मुहल्लों से 189 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि 24 घंटे में 36 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1123 हो गयी है. बताया जा रहा है कि नये संक्रमितों में 16 बाहर से पटना आये थे. नये संक्रमितों में 73 पुरुष व बाकी महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. इनमें नौ बच्चेव किशोर हैं, जिनकी उम्र 12 साल से 18 साल के बीच है. पटना एम्स, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व चार निजी अस्पतालों में कुल 39 मरीज अभी भर्ती है.

पटना कॉलेज में टीकाकरण कैंप का किया गया आयोजन

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र पटना कॉलेज इकाई के सहयोग से बुधवार को पटना कॉलेज के छात्र सामान्य कक्ष में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैंप में पटना कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और कर्मचारीगण ने भी टीका लगवाया. अधिकांश व्यक्ति अपने बूस्टर डोज के लिए यहां आये. कुछ छात्र-छात्राओं ने 18 वर्ष पूरे करने के बाद अपना पहला कोविड टीका लगवाया. पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित इस टीकाकरण अभियान के लिए उन्हें धन्यवाद दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें