34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में बुखार से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मेडिकल टीम पहुंची, लोगों में दहशत

जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बुखार से मौत हो जाने की सूचना है. तीनों कुछ दिनों से बीमार थे. कोरोना काल में हुई इस मौत से आसपास के घरों समेत पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वैसे मौत की सूचना के बाद मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची है.

नवादा. जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बुखार से मौत हो जाने की सूचना है. तीनों कुछ दिनों से बीमार थे. कोरोना काल में हुई इस मौत से आसपास के घरों समेत पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वैसे मौत की सूचना के बाद मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची है.

जानकारी के अनुसार जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बाराटांडा गांव में बुखार ने पिछले कुछ दिनों में गजब का कहर बरपा रहा है. गांव के कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. इधर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.

स्थानीय पंचायत की मुखिया ने तत्काल डीएम और बीडीओ के साथ-साथ सिविल सर्जन को मामले की जानकारी दी. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की सूचना नवादा के जिला प्रशासन को जैसे ही मिली, डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर एक मेडिकल टीम गांव पहुंची है. डॉक्टरों की टीम ने गांव वालों का इलाज शुरू कर दिया है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है.

गांववालों का कहना है कि गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. दो 2 दिन के अंतराल पर एक ही परिवार के तीन लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है. सभी कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. मरनेवालों में बाराटांडा के रहने वाले रामविलास राजवंशी की पत्नी लालो देवी, उनकी दो बेटियां करिश्मा कुमारी और सोनम कुमारी शामिल है. इसी परिवार के दो और सदस्यों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

इधर, मेडिकल टीम के डॉक्टरों का कहना है कि स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए 2 महिलाओं को भर्ती कराया गया है. महिलाओं का आवश्यक टेस्ट कराया गया है. इसमें से एक महिला टाइफाइड से पीड़ित है और अब इन दोनों का सही इलाज किया जा रहा है.

मेडिकल टीम के डॉक्टरों का यह भी कहना है कि गोविंदपुर का इलाका मलेरिया रोग से प्रभावित होने वाले इलाकों में शामिल है. ऐसे में मेडिकल टीम मलेरिया के साथ-साथ कालाजार और टाइफाइड की जांच भी कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें