सदर अस्पताल के समीप की दुकानें रहीं खुली
नवादा : जिलेभर की खुदरा व थोक दवा दुकानें भारत सरकार की नीतियों के विरोध में मंगलवार को बंद रहीं. दवा दुकानदारों ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन भी किया. नवादा दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश राय के नेतृत्व में दवा दुकानें बंद रखा गया. जिले के करीब एक हजार थोक व खुदरा दुकानें इस आंदोलन में अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया. पूर्व अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि इ पोर्टल कानून के तहत सभी दवा दुकानदारों को दवा बेचने के दौरान चिकित्सकों के पुर्जे को स्कैन कर इ-पोर्टल कंपनी को भेजने की गलत व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से दवा दुकानदारों पर प्रति पुर्जा दो सौ रुपये अतिरिक्त खर्च का बोझ लादा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दुसरी व्यवस्था प्रत्येक दवा दुकानदारों को एक फार्मासिस्ट रखने की अनिवार्यता का भी विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार इन दोनों नीतियों को समाप्त नहीं करती है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में पूर्व जिलाध्यक्ष के अलावा दवा विक्रेता संघ के अनिल प्रसाद, मनीष मेडिको के संतोष कुमार, कुमार इंटरप्राइजेज, जवाहर प्रसाद तथा माही मेडिको के संचालक सहित अन्य उपस्थित रहे.