Advertisement
सात उम्मीदवारों ने वापस लिये नामांकन
नगर पर्षद चुनाव में कुल 186 प्रत्याशी बचे मैदान में वार्ड 3 व 10 से दो-दो प्रत्याशियों ने नाम वापसी की नवादा,नगर : नगर पर्षद चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन अलग-अलग वार्डों से कुल सात प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा वापस किया. मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नाम […]
नगर पर्षद चुनाव में कुल 186 प्रत्याशी बचे मैदान में
वार्ड 3 व 10 से दो-दो प्रत्याशियों ने नाम वापसी की
नवादा,नगर : नगर पर्षद चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन अलग-अलग वार्डों से कुल सात प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा वापस किया. मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नाम वापसी का समय रखा गया था. इस दौरान वार्ड तीन से प्रत्याशी पुतुल देवी पति लखन यादव तथा शीला देवी पिता सिद्धेश्वर यादव, वार्ड 10 में रिंकी देवी पति रूपेश कुमार, अलाउद्दीन पिता इलियास कुरैशी ने नाम वापस लिया. इसी प्रकार वार्ड 14 से मंजू देवी पिता सनोज चौधरी, वार्ड 19 से रूबी कुमारी पति द्वारिका चौधरी तथा वार्ड 20 से दुर्गा देवी पति स्व. सत्यनारायण सिंह ने नामांकन पत्र वापस लिया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि नाम वापसी के आखिरी दिन सात प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये. नाम वापसी के बाद कुल 186 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गये हैं.
समर्थन का किया दावा: वार्ड 10 से नाम वापस लेनेवाली रिंकी देवी ने प्रत्याशी व पति रूपेश कुमार के पक्ष में नाम वापस लेने का दावा किया है. उसी प्रकार वार्ड 20 में प्रत्याशी दुर्गा देवी ने अपनी पतोहू गीता देवी के समर्थन में नाम वापस लेने की बात कही. दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि परिवार के सदस्य चुनाव में खड़ा होने के कारण वे अपना नाम वापस ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement