चेनारी : मुख्य रोड में पंजाब नेशनल बैंक के समीप टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का टायर जल गया. फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. कैसे अाग लगी इसका पता लगाया जा रहा है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार स्वयं आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करते दिखे. उधर, प्रखंड के खैरा गांव में आग लगने से 20 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया था. सीओ शाहजहां बेग ने खुद खैरा गांव में पहुंच कर जली फसलों की क्षति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लगभग आधा दर्जन लोगों का खेत है, जिसमें 20 बीघे के समीप गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. तेलारी महादलित टोले में आग लगने से सतनारायण राम के घर में दो पशु जलकर मर गये, जबकि एक पशु गंभीर रूप से झुलसी है. सीओ ने बताया कि दोनों जगह कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. जिसे पता लगाने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी और सभी लोगों को मुआवजा भी दिया जायेगा.
नौहट्टा : पडरीया गांव के चंदहा टोला के पास तेज हवा के झोंके से बिजली के नंगे तार आपस में टकरा गये व उससे निकलने वाली आग नीचे लगे गेहूं के फसल में आ लगी. देखते देखते आग चारों तरफ फैल गयी, जिससे राम नरेश मिश्रा विनय कुमार मिश्रा, धनंजय मिश्रा का डेढ़ बीघे में लगी की फसल जल कर खाक हो गया. वहीं, शाहपुर गांव के सीताराम कमल कुमार अशोक महतो, गणेश महतो व वीजेंद्र शर्मा का एक ही खलिहान में रखा छह बीघे का गेहूं बिजली के तार टकराने से जल कर खाक हो गया. पैक्स अध्यक्ष चंद्रदीप मेहता ने बताया कि सभी छह किसानों का गेहूं एक ही खलीहान में रखा हुआ था. उसके ऊपर से गुजरने वाला 440 वोल्ट का बिजली का नंगा तार तेज हवा के कारन आपस में टकरा गया, जिससे निकने वाले आग से गेहूं में पकड़ लिया. जबतक लोग दौड़ कर पानी की व्यवस्था करते तब तक तेज हवा से पूरा खलिहान जल कर राख हो गया. दम कल तक सूचना पहुंचने से पहले फसल जल कर राख हो चुका था.
कोचस : भगतगंज गांव स्थित गोशाला में अचानक आग लगने की वजह से तीन पशु झुलस हो गये. विकाश कुमार सिंह ने गांव के बाहर झोंपड़ी लगा गोशाला बना रखी थी. उसमें आधा दर्जन मवेशी बांध रखे थे. जहां बच्चे अचानक खेल खेल में आग लगा दिये. इसमें तीन गायें झूलस गयी.
दिनारा : कुंड गांव के खलिहान में रखे फसल में आग लगने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं. कई किसानों के मिला कर आग से लाखों रुपये की तेलहन व दलहन की फसल राख हो गयी है. किसान रघुनाथ चौबे की एक बिगहा तोरी व एक बिगहा चना की फसल जल कर राख हो गयी. वहीं राजू सिंह की एक बिगहा से अधिक सरसों वही एक शीशम का पेड़ जल कर राख हो गया. सत्येंद्र सिंह की एक बिगहा सरसों नंहकु साह, विजय पासवान, शमिम सहित कई किसानों की चना-सरसों फसल जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल की टीम जब-तक घटनास्थल पर पहुंची सब कुछ राख हो चुका था. किसानों की व्यापक क्षति से होश उड़ गये है. आग कैसे लगा इसके कारण का पता नहीं लगाया जा सका है. वही, बरियारपुर में भी आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
नासरीगंज : कैथी गांव में सोमवार की रात में हुई अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की घटना उक्त गांव के निवासी सुदर्शन शर्मा के घर में हुई. घर में रखे आठ बोरा चावल, बक्सा, कागजात, बिस्तर सहित कुल दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना में किसी भी व्यक्ति या मवेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आग फैलते देख ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाये. अब तक इस अगलगी का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है. मुखिया, जिला पार्षद रोमा सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जिला प्रशासन से उक्त मजदूर को मुआवजा देने की मांग की है. सीओ रमन कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे सीआइ मिथिलेश कुमार ने बताया कि हताहत हुई है. सभी जले सामान की सूची बनायी गयी है. क्षतिपूर्ति के आकलन कर रिपोर्ट सौंपा जायेगा, जिसके आधार पर आपदा प्रबंधन से मुआवजा मिलेगा.