Advertisement
ग्रामीणों ने बिजली के लिए स्टेट हाइवे को किया जाम
सिरदला : बिजली के लिए गुरुवार की सुबह सिरदला फूल बागान चौक के समीप प्रखंड के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-70 को घंटों जाम रखा. विनोद यादव, दानी विद्यार्थी, बालेश्वर प्रसाद यादव, नंदकिशोर गुप्ता, अखिलेश कुमार आर्य, मो गुड्डू, राजदेव प्रसाद यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि सिरदला प्रखंड को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाये. […]
सिरदला : बिजली के लिए गुरुवार की सुबह सिरदला फूल बागान चौक के समीप प्रखंड के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-70 को घंटों जाम रखा. विनोद यादव, दानी विद्यार्थी, बालेश्वर प्रसाद यादव, नंदकिशोर गुप्ता, अखिलेश कुमार आर्य, मो गुड्डू, राजदेव प्रसाद यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि सिरदला प्रखंड को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाये.
प्रत्येक दिन शाम को बच्चों के पढ़ने तथा समाचार सुनने के समय ही बिजली काट दी जाती है. बिजली की आपूर्ति में आंखमिचौनी का खेल होता है. हर महीने से बिजली बिल देने की मांग की गयी. बिजली बिल में गड़बड़ी की जाती है.
बिजली बिल में सुधार के लिए सिरदला प्रखंड के बिजली कार्यालय में व्यवस्था की जाये. बिजली दर में वृद्धि को वापस लेने की भी मांग की गयी. मौके पर पहुंच कर सिरदला बीडीओ कुमुंद रंजन व थाना प्रभारी राजकुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. रजौली के सहायक अभियंता ने पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ पावर ग्रिड में तार बदला जा रहा है. इसके चलते बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है. कोशिश होगी कि एक सप्ताह बाद नियमित रूप से बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. शेष समस्याओं का सिरदला बिजली कार्यालय में बैठ कर निबटारा कर लिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement