Advertisement
हिंसक झड़प में 10 लोग जख्मी
इब्राहिमपुर व पुरबौध गांव के लोग भिड़े चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों के 27 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नरहट : इब्राहिमपुर व पुरबौध गांव के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग जख्मी हो गये. विवाद का मुख्य कारण शराब के नशे में होना बताया जाता है. एक-दूसरे गांव […]
इब्राहिमपुर व पुरबौध गांव के लोग भिड़े चले लाठी-डंडे
दोनों पक्षों के 27 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
नरहट : इब्राहिमपुर व पुरबौध गांव के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग जख्मी हो गये. विवाद का मुख्य कारण शराब के नशे में होना बताया जाता है. एक-दूसरे गांव के लोगों ने लाठी डंडे व रोड़ेबाजी की.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर नियंत्रित किया. उपद्रवियों को गिरफ्तार किया व जख्मियों को इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इब्राहिमपुर से गिरफ्तार हरी यादव व अनिल यादव व पुरबौध से अलखदेव राजवंशी व आदित्य राजवंशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. अनिल यादव इब्राहिमपुर ने पुरबौध गांव के 16 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुरबौध गांव के विनोद राजवंशी ने इब्राहिमपुर गांव के 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement