निर्णय. पटना की घटना से आहत होकर रद्द हुआ कार्यक्रम
Advertisement
”नाव हादसे के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन दोषी”
निर्णय. पटना की घटना से आहत होकर रद्द हुआ कार्यक्रम खनवां में रविवार को होना था सोलर चरखा प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का शुभारंभ हिसुआ: पटना में हुए नाव हादसे और लोगों की मौत से भाजपा परिवार काफी आहत है. इसी को लेकर आज (रविवार) खनवां का ऐतिहासिक कार्यक्रम को रद्द किया गया. माननीय प्रधानमंत्री […]
खनवां में रविवार को होना था सोलर चरखा प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का शुभारंभ
हिसुआ: पटना में हुए नाव हादसे और लोगों की मौत से भाजपा परिवार काफी आहत है. इसी को लेकर आज (रविवार) खनवां का ऐतिहासिक कार्यक्रम को रद्द किया गया. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गडकरी सहित भाजपा परिवार ने इसे स्थगित रखा है. बाद में फिर कार्यक्रम रखा जायेगा. ये बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को खनवां में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार के अपने ही परिवार के लोगों की मौत हुई है. यह बड़ी दुखद घटना है. इस स्थानीय भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. प्रदेश सरकार इसके लिए पूरी तरह से दोषी है, यह प्रशासनिक विफलता है. प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है.
पटना में नाव हादसे के बाद रविवार को नरहट के खनवां में होनेवाले नितिन गडकरी का कार्यक्रम रद्द हो गया. सारी तैयारियां धरी रह गयी. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचनेवाले लोगों को मंच से यह जानकारी दी गयी. पटना की घटना के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना जतायी गयी. मृतकों के लिए मौन रखा गया. गौरतलब है कि खनवां में सोलर चरखा प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का शुभारंभ केंद्रीय सड़क, परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होना था. विधि व न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, उपेंद्र कुशवाह, मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह आदि की उपस्थिति होनी थी. कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति हो गयी थी. लेकिन लोगों को मंच से कार्यक्रम रद्द की सूचना दी गयी.
तैयारियों पर फिरा पानी
पटना में हुए नाव हादसे को लेकर खनवां में नितिन गडकरी का कार्यक्रम स्थगित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement