13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्लंघन करनेवालों को भेंट किये गुलाब

पहल. ट्रैफिक नियमों के लिए गांधीगिरी नवादा कार्यालय : यातायात पुलिस व पैंथर्स जवानों ने शनिवार को हेलमेट लगा कर बाइक रैली निकाली. रैली की शुरुआत मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सद्भावना चौक से हुई. जवानों ने गया रोड, खुरी ब्रिज, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बिगहा से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक […]

पहल. ट्रैफिक नियमों के लिए गांधीगिरी

नवादा कार्यालय : यातायात पुलिस व पैंथर्स जवानों ने शनिवार को हेलमेट लगा कर बाइक रैली निकाली. रैली की शुरुआत मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सद्भावना चौक से हुई. जवानों ने गया रोड, खुरी ब्रिज, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बिगहा से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक नारे लगा कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. रैली के अंतिम पड़ाव शहीद भगत सिंह चौक पर अधिकारियों के मार्गदर्शन में जवानों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की मिसाल प्रस्तुत की. बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करनेवाले बाइक चालकों,
बिना सीट बेल्ट बांधे कार चालकों सहित बड़े वाहनों के चालकों को भी रोक कर फूल दिया गया. साथ ही सड़क पर बरते जानेवाले आधारभूत यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. कार, बाइक, बड़े वाहन के चालकों ने शर्मिंदगी जताते हुए दोबारा गलती नहीं करने का संकल्प भी लिया. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर नितीश्वर चौधरी, जीपी सार्जेंट आशुतोष कुमार, पैंथर प्रभारी बृजभूषण सिंह, संजय कुमार पासवान, बिंदेश्वर कुमार, रवींद्र पासवान, संजय पाल, मनोज कुमार, कुमुद कुमार, रोहित कुमार सहित दर्जनों पैंथर जवान उपस्थित थे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहा जागरूकता कार्यक्रम सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 28वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. नौ से 15 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को ट्रैफिक के बेसिक रूल्स की जानकारी दी जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में 78.7 फीसदी घटनाओं के जिम्मेवार वाहन चालक होते हैं. ऐसे में दोपहिया, चार पहिया सहित बड़े वाहनों के चालकों को जागरूक किया जा रहा है.
परिवहन विभाग भी कर रहा जागरूक जिला परिवहन विभाग भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. डीटीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता के लिए प्रचार वाहन निकाला गया है. इस पर सड़क पर वाहन चलाने के दौरान बरती जानेवाली आम जानकारियों के बारे में बताया गया है. लाउडस्पीकर द्वारा भी जनता को बरती जानेवाली सावधानियों के दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. मुख्य सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर बैनर भी लगाये गये हैं. स्कूली बच्चों द्वारा भी फूल व पंपलेट बांट कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया है.
शहर की सड़कों पर पैंथर्स मोबाइल के जवानों ने निकाली रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें