13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे से तोबा करने का दिया जायेगा संदेश

नशाबंदी. जिले की सड़कों पर पांच लाख लोग हाथों में हाथ पकड़ एक साथ होंगे खड़ा डीएम-एसपी ने प्रेसवार्ता कर तैयारियों की दी जानकारी नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में लोग स्वेच्छा से सड़कों पर एक-दूसरे का हाथ थाम कर नये मुहिम की शुरुआत करेंगे. एक अप्रैल से पूरे राज्य में […]

नशाबंदी. जिले की सड़कों पर पांच लाख लोग हाथों में हाथ पकड़ एक साथ होंगे खड़ा

डीएम-एसपी ने प्रेसवार्ता कर तैयारियों की दी जानकारी
नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में लोग स्वेच्छा से सड़कों पर एक-दूसरे का हाथ थाम कर नये मुहिम की शुरुआत करेंगे. एक अप्रैल से पूरे राज्य में शराबबंदी की घोषणा के बाद नशा के खिलाफ दूसरे फेज की शुरुआत ह्युमन चेन बना कर किया जायेगा. ये बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. डीएम ने कहा कि जिले में कुल 225 किलोमीटर का ह्युमन चेन बनाया जाना है. इसमें मुख्य मार्ग एनएच-31 के 54 किलोमीटर के साथ ही उपमार्ग के लगभग 180 किलोमीटर का दायरा शामिल किया गया है. नशाबंदी के दूसरे फेज के तहत आम लोगों को स्वेच्छा से नशा के खिलाफ एकजुट करने के लिए मानसिकता बदलने का काम किया जाना है. मानव शृंखला इसी की एक कड़ी के रूप में काम करेगा.
225 किलोमीटर में बनेगी मानव शृंखला जिला प्रशासन ने बताया कि मानव शृंखला बनाने के लिए निर्धारित मार्ग में मुख्य मार्ग के रूप में एनएच-31 पर नालंदा सीमा के खरांट से नवादा बाइपास सद्भावना चौक, फतेहपुर, रजौली बाइपास के कोडरमा सीमा तक 54 किलोमीटर के मुख्य मार्ग तथा उप मार्ग के रूप में राजगीर सीमा एनएच 120 फल्डू नारदीगंज से हिसुआ, खनवां, सिरदला से होते हुए रजौली एनएच 31 पर 49 किलोमीटर, गया सीमा तुंगी नदी पुल, हिसुआ, सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक से तीन नंबर बस स्टैंड, कादिरगंज, पकरीबरावां होते हुए जम्हरिया जमुई सीमा के 59 किलोमीटर, एनएच-31 फतेहपुर मोड़, अकबरपुर गोविंदपुर रोड, दर्शन गोविंदपुर के 22.5 किलोमीटर, शेखपुरा सीमा में काशीचक सरकट्टी मोड़, वारिसलीगंज बाघी बरडीहा मोड़, पकरीबरावां नवादा रोड के 23 किलोमीटर, कादिरगंज, पेट्रोल पंप मोड़ से रोह-रूपौ, कौआकोल प्रखंड मुख्यालय 31 किलोमीटर, नवादा सूरज पेट्रोल पंप से समाहरणालय होते हुए सद्भावना चौक के 5.5 किलोमीटर व पार नवादा पुल पार से बुंदेलखंड होते हुए एनएच-31 के 1.5 किलोमीटर के एरिया को उपमार्ग के रूप में बनाया गया है.
21 को गाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद 21 जनवरी को मानव शृंखला कार्यक्रम के लिए सुबह पांच बजे से ही सभी प्रकार की गाड़ियां यहां तक की बाइक का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. मानव शृंखला को देखते हुए कोडरमा व गिरिडीह के डीसी से बात करके 20 को रात से ही झारखंड की ओर से आनेवाली गाड़ियों को बंद करने का अनुरोध किया गया है. मानव शृंखला को लेकर सुबह पांच बजे से शाम तीन बजे तक गाड़ियों के परिचालन को रोका गया है. एसपी विकास बर्मन ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को 21 तारीख को पूरी तरह से बंद किया जायेगा. इसके लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं.
जागरूकता कार्यक्रमों की बनी है योजना मानव शृंखला को लेकर आम लोगों को जागरूक बनाने के साथ इसके लिए लोगों को कैसे जरूरत के स्थान तक पहुंचाया जाना है, इन तैयार योजनाओं की जानकारी प्रेसवार्ता में दी गयी. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि 15 जनवरी को समाहरणालय से जमुई बाॅर्डर तक बाइक जागरूकता यात्रा निकाली जायेगी. 16 जनवरी को नगर भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें मुखिया, सरपंच आदि से मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने पर जोर दिया जायेगा. 17 जनवरी को ट्रायल रूट समाहरणालय से जमुई बॉर्डर तक मानव शृंखला बनाया जायेगा, जबकि दूसरे रूट में 18 जनवरी को गोविंदपुर से अकबरपुर होते हुए फतेहपुर एनएच 31 तक ट्रायल रूट बना कर मानव शृंखला बनाने के समय आने वाली परेशानियों के बारे में आकलन करके 21 जनवरी को फाइनल मानव शृंखला में कमियों को दूर किया जायेगा.
20 जनवरी को शाम में सभी पंचायत, प्रखंड आदि के क्षेत्रों में मशाल जुलुस निकाल कर लोगों को अंतिम बार मानव शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
मानव शृंखला कार्यक्रम के लिए जिला भर के डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. सभी कर्मियों को इस कार्यक्रम के लिए अपनी भागीदारी निभाने का निर्देश दिया गया है. प्रेस वार्ता के समय प्रभारी एडीएम धीरेंद्र झा, सदर एसडीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि भी मौजूद थे.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
मानव शृंखला कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. 17 व 18 जनवरी को होनेवाले ट्रायल के समय भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें