नवादा : शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास से पैंथर के जवानों ने दो नाबालिग शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों ने चोरी की बात कबुली है. शातिर नाबालिग चोरों ने पुलिस को कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है. इसमें एक मिर्जापुर का और दूसरा हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास का रहनेवाला है. पता चला है कि गश्ती के दौरान पैंथर जवानों ने शक के आधार पर दो नाबालिग को पकड़ा, जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबुल की है. गौरतलब है कि शिवनगर के सतीश कुमार ने बताया
कि 23/12 को एक मामला दर्ज करवाया था, इसमें रात में मेरे घर से लैपटॉप तथा तीन मोबाइल चोरी कर ली गयी थी. पता चला कि हरिश्चंद्र स्टेडियम के आसपास रहनेवाले लोगों को ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से परेशानी बढ़ी हुई है. इधर,एक जनवरी की रात भी अपराधिक लोगों ने हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तरी हिस्से में सड़क किनारे स्थित एक डेंटल क्लिनिक में आग लगा दी. इससे चिकित्सक को काफी नुकसान हुआ है. इस मामले में भी पुलिस अबतक कुछ नहीं कर पायी है.