12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉट हो रहे चकाचक

उत्साह. शानदार तरीके से नये वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे शहरवासी बेहतर व्यवस्था के लिए मंदिरों की प्रबंधन समितियां सक्रिय शहर में कई स्थानों पर होते हैं कार्यक्रम नवादा नगर : नये साल के उमंग में पार्टी शानदार रहे, इसके लिए लोग अभी से तैयारियों में जुटे दिख रहे हैं. शहर के पिकनिक […]

उत्साह. शानदार तरीके से नये वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे शहरवासी

बेहतर व्यवस्था के लिए मंदिरों की प्रबंधन समितियां सक्रिय
शहर में कई स्थानों पर होते हैं कार्यक्रम
नवादा नगर : नये साल के उमंग में पार्टी शानदार रहे, इसके लिए लोग अभी से तैयारियों में जुटे दिख रहे हैं. शहर के पिकनिक स्पॉटों को तैयार किया जा रहा है. व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए आम लोगों के साथ मंदिर के प्रबंधन समिति व सरकारी पदाधिकारी भी जुटे हैं. शहर में मुख्य रूप से गोनावां में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, संकट मोचन मंदिर, शोभनाथ मंदिर, नारदा संग्रहालय व शोभिया कृषि फार्म में लोगों की भीड़ जुटती है.
नये साल के उमंग को सेलिब्रेट करने के लिए परिवार व मित्रों के साथ इन स्थानों पर पिकनिक मनाते हैं. जैन मंदिर में जहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुटती है, तो संकट मोचन व शोभनाथ मंदिर पहुंच कर लोग नये साल में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद मांगते दिखते हैं. शोभिया कृषि फार्म युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा स्पॉट बनता है. यहां कई युवा टोलियां बैंड-बाजे के साथ दिन भर एक साथ मिल कर खाना बनाने तथा मिल बैठ कर एक साथ नये साल की पार्टी को सेलिब्रेट करते हैं.
दिगंबर जैन मंदिर
पटना-नवादा रोड के गोनावां गांव में बने दिगंबर जैन मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश के लोग जुटते हैं. राज्य पर्यटन मंत्रालय द्वारा जिले के इस पर्यटन स्थल की रिपोर्ट में पांच हजार से अधिक पर्यटकों के आने का आकलन किया गया है. जैन मंदिर स्वामी महावीर के गणधर गौतम स्वामी के ज्ञान स्थली के रूप में प्रचलित है. मंदिर में बनी प्रतिमा व कलाकृतियां दर्शनीय है. पहली जनवरी को यहां भी लोगों की भारी भीड़ दिखती है. नये साल के उत्सव को मनाने के लिए परिवार के साथ लोग यहां दिखते हैं.
शोभनाथ मंदिर
नये वर्ष के स्वागत में शोभ मंदिर परिसर में भी लोगों की भीड़ दिखती है. परिवार व मित्रों के साथ इकट्ठा हो कर पिकनिक स्पॉट के रूप में इसे पसंद करते हैं. हालांकि, तालाब के साफ नहीं रहने के कारण यहां तालाब में स्नान करना संभव नहीं दिखता, लेकिन अन्य स्थलों में लोग उत्साह के साथ आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. बाबा भोले नाथ का जिले में सबसे प्रमुख मंदिरों में एक यह मंदिर परिसर भी नये साल के उत्सव में भरा रहता है. पहली जनवरी की तैयारी में अभी से ही झूला व आस-पास के दुकानदार तैयारियों में जुटे दिखते हैं.
श्वेतांबर जैन मंदिर
गोणावां जी महाराज के नाम से प्रसिद्ध गोनावां गांव में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. गौतम स्वामी के ज्ञान स्थली के रूप में प्रसिद्ध इस स्थल में सालों भर यहां जैन धर्मावलंबियों का जमावड़ा दिखता है. राज्य पर्यटन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार पांच हजार से अधिक जैन समाज के पर्यटक विभिन्न देशों व राज्यों से गोणावां जी स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने आये हैं. नये साल की तैयारी को लेकर मंदिर प्रबंधन जुटे दिखते हैं. एक जनवरी को मंदिर की साफ-सफाई और सजाने का काम किया जायेगा.
संकट मोचन मंदिर
राम भक्त हनुमान के इस प्रसिद्ध मंदिर में नये साल के उत्सव मनाने वालों की भीड़ जुटती है. मंदिर प्रबंधन द्वारा भी इसको लेकर विशेष तैयारी दिखती है. मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. मंगलवार व शनिवार को विशेष रूप से रहने वाली भीड़ पहली जनवरी को भी इसी उत्साह के साथ नये साल की शुरुआत के समय भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए जुटते हैं. पास के जलाल बाबा के मजार पर भी लोगों का आना होता है.
नारद संग्रहालय
राज्य के समृद्ध म्यूजियम में से एक नारदा संग्रहालय नये साल के उत्सव में होने वाली भीड़ को संभालने की तैयारी में जुटा दिखता है. पौराणिक कलाकृतियों के साथ ही विभिन्न प्रकार की पांडुलिपी व सिक्कों के संग्रह के साथ विभिन्न पशु-पक्षियों के कलाकृति इस म्यूजियम की शोभा बढ़ाती है. आम दिनों से कई गुणा अधिक भीड़ पहली जनवरी को यहां जुटती है. बच्चों के लिए यह सबसे पसंदीदा स्पॉट होता है.
शोभिया कृषि फार्म
शोभ मंदिर के बगल में स्थिल कृषि विभाग के फार्म में नये साल में युवाओं की भीड़ दिखती है. शहर में युवाओं के लिए यह सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बनता है. पेड़-पौधे बीच प्राकृतिक संपदा से भरपूर इस बड़े से फैले क्षेत्र में सैकड़ों लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ यहां डीजे व बाजे से साथ जुटते हैं तथा नये साल के सेलिब्रेशन को आनंद लेते हैं. इस बार यहां कई स्थानों पर गंदगी दिख रही है, लोग पार्टी करने के खुशी में कई बार सफाई से समझौता कर जाते हैं. शायद इससे कुछ परेशानी बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें