नवादा : बिजली कार्यालय में नया कनेक्शन लेने के लिए मंगलवार को शिविर लगाया गया. शिविर में सुबह से ही लोग कनेक्शन लेने के लिए लाइन में खड़े थे. नवादा पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी कनेक्शन लेने के लिए परेशान दिखे. शिविर में काउंटरों की संख्या कम होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में अपनी बारी का इतंजार करना पड़ा. नया कनेक्शन लेने के लिए पहुंचे सुरेश प्रसाद, नाजनीन खातून, सरफराज, अशोक सिंह आदि ने आरोप लगाया की हमलोग सुबह से ही लाइन में लगे हैं, लेकिन लाइन कम हो ही नहीं रही. एक ही काउंटर रहने के कारण पैरवी वालों का ही काम हो रहा है.
इधर, विभाग के एसडीओ अनिल कुमार भारती ने कहा कि नया कनेक्शन के लिए प्रत्येक मंगलवार को शिविर लगाने की व्यवस्था की गयी है. कनेक्शन के लिए परिचयपत्र, भूमि का कागज, एसडीओ स्तर का शपथपत्र आवेदन पत्र के साथ जमा करना होता है. शिविर को पंचायत व मुहल्ला स्तर पर लगाने की मांग लोगों ने की.