Advertisement
मानवता ही सभी धर्मों का सार
धर्मगुरुओं ने सद्भाव प्रेम, त्याग के साथ सभी धर्मों का सम्मान करने का दिया संदेश नवादा नगर : मानव कल्याण व मानवता का जन्म ही सभी धर्मों का सार है. इसी भावना को आगे बढ़ाने का काम अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन द्वारा किया गया. नगर भवन में रविवार को सर्वधर्म महासम्मेलन की शुरुआत बड़े ही […]
धर्मगुरुओं ने सद्भाव प्रेम, त्याग के साथ सभी धर्मों का सम्मान करने का दिया संदेश
नवादा नगर : मानव कल्याण व मानवता का जन्म ही सभी धर्मों का सार है. इसी भावना को आगे बढ़ाने का काम अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन द्वारा किया गया. नगर भवन में रविवार को सर्वधर्म महासम्मेलन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से किया गया. सबसे पहले कार्यक्रम में शामिल होनेवाले धर्मगुरूओं का सम्मान शॉल व बुके देकर किया गया. धर्म गुरुओं, सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. धर्मगुरुओं द्वारा महासम्मेलन के माध्यम से जो संदेश दिया गया वह वास्तव मे भारत की अनेकता मे एकता के छवि को प्रकटिकरण करने वाला दिखा. एक साथ हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध सभी धर्मो के धर्म गुरू मंच पर बैठ कर कर वसुधैव कटुंबकम के भारत के ऋषि मुनियों के सोच को साकार किया.
विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु हुए शामिल
सर्वधर्म सम्मेलन के लिए नगर भवन में एक साथ सनातन धर्म के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री व्यास जी महाराज, इस्लाम धर्म के उलमा काउंसिल झारखंड के मौलाना कुतुबउद्दीन रिजवी, सिक्ख धर्म के गुरुद्वारा पटना साहिब के प्रसिद्ध कथा वाचक ज्ञानी दलजीत सिंह जी, इसाई धर्म से कैथोलिक चर्च के फादर अनूप, जैन गुरु वीरायतन राजगीर के पूज्य डॉ शुभम जी महाराज, बौद्ध धर्म से ऑल इंडिया भीक्खु संघ के सेक्रेटरी जनरल भीखु प्रज्ञादीप मुख्य रूप से कार्यक्रम में अपनी बातों से सबके बीच एकता व भाईचारा का पैगाम दिया.
कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में ऑल इंडिया रेडियो पटना में असिस्टेंट डायरेक्टर शंकर कैमूरी साहब ने भी अपने शानदार प्रस्तुति से सबके बीच जोश भर दिया.
स्कूल की बच्चियों ने दी प्रस्तुति : आपके आगमन से कली खिल गयी… स्वागत गान पर स्कूली बच्चों की प्रस्तुति लाजवाब रही. सृजन व रेसिडेंसियल जीवन ज्योति अकादमी के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत का आयेाजन किया गया. आये हुए अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बारी-बारी से शॉल, बुके व माला पहना कर सम्मानित किया गया. सम्मान के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार धर्मगुरुओं ने अपने धर्म की विशेषताओं के बारे में बातें कहीं.
भाईचारा तोड़नेवालों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता : कार्यक्रम के शुरुआत भाषण करते हुए सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि सभी धर्मों के गुरुओं का एक साथ नवादा में इकट्ठा होना यह संदेश दे रहा है कि नवादा में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि शांति से ही विकास संभव है. जाति-धर्म से ऊपर उठ कर काम करके ही नवादा के साथ राज्य व देश को आगे बढ़ाया जा सकता है.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने मानवता की बात कहते हुए कहा कि सभी धर्म मनुष्य से प्रेम करना सिखाता है. आपसी भाईचारा तोड़ने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में विशेष रूप से आये दिल्ली में आइएएस के कोचिंग संस्थान चलाने वाले आलोक रंजन ने कार्यक्रम में भारत के वसुधैव कटुंवकम के भाव को आगे बढ़ाने पर बल दिया तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में नयी ऊर्जा आती है, नवादा जैसे छोटे स्थान से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना बड़ी सोच को दर्शाता है.
आयोजनकर्ता रहे सक्रिय : कार्यक्रम की शुरुआत में मंच का संचालन करने वाले अफसर नवाब ने रहे कायम सद्भावना, यह पैगाम है हमारा गीत भी प्रस्तुत किया. आयोजन में अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश, महासचिव अफसर नवाब, उपाध्यक्ष जैकी हैदर, संरक्षक संजय पासवान डीसी, फखरूद्धीन अली अहमद चामो, अनिल जी, अंबिका प्रसाद, उपेंद्र कुमार, सचिव रवि गुप्ता, प्रो अरविंद, भाई अभय जैन, नेजाम खां कल्लू, प्रो इलियास साहब, मुमताज मलिक, केपी मगहीया, मोहम्मद ताज, मौलाना अजमल कादरी, माजिद खां व अन्य आयोजन में जुड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement