निजी एंबुलेंस चालक के भरोसे रहे मरीज
Advertisement
102 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल शुरू, दिया धरना
निजी एंबुलेंस चालक के भरोसे रहे मरीज नवादा सदर : 11 सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का गुरुवार से हड़ताल शुरू हो गया. हड़ताल के पहले दिन चालक व उसके सहयोगियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना भी दिया. संघ के अध्यक्ष रामबृक्ष सिंह ने बताया कि जन कल्याण को लेकर बंद […]
नवादा सदर : 11 सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का गुरुवार से हड़ताल शुरू हो गया. हड़ताल के पहले दिन चालक व उसके सहयोगियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना भी दिया. संघ के अध्यक्ष रामबृक्ष सिंह ने बताया कि जन कल्याण को लेकर बंद पड़े एंबुलेंस को चालू करने की मांग, बंद पड़े एंबुलेंस कर्मियों को वेतन देने, कर्मियों की नियुक्ति मानदेय या संविदा के आधार पर किये जाने की मांग शामिल है. कर्मियों की कार्य अवधि भी आठ घंटे निर्धारित किया जाये.
एंबुलेंस कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख व दिव्यांग होने पर पांच लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी. 20 से अधिक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से 102 नंबर के सभी एंबुलेंस बंद रहा. नवादा से पटना रेफर होनेवाले मरीजों को निजी एंबुलेंस के भरोसे रहना पड़ा. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पर प्रति कुल असर पड़ने की संभावना बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement