Advertisement
मुहर्रम की 10 वीं तारीख को किया गया पहलाम
नारदीगंज : मुहर्रम की दसवीं तारीख को नारदीगंज बाजार में ताजिये का पहलाम कर हजरत हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया गया. इस दौरान अखाड़े में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी ने करतब दिखाया. हिंदू भाई भी अखाड़े में लाठी भांजते व करतब करते दिखाई पड़े. मंजर इकराम, सोहेल सिकंदर आदि ने बच्चों के […]
नारदीगंज : मुहर्रम की दसवीं तारीख को नारदीगंज बाजार में ताजिये का पहलाम कर हजरत हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया गया. इस दौरान अखाड़े में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी ने करतब दिखाया. हिंदू भाई भी अखाड़े में लाठी भांजते व करतब करते दिखाई पड़े. मंजर इकराम, सोहेल सिकंदर आदि ने बच्चों के बनाये मक्का व पारंपरिक डिजाइन के ताजियों को काफी सराहा. इस दौरान सुरक्षा चौक चौबंद और पुलिस मुस्तैद दिखी. मां दुर्गा की प्रतिमा विजर्सन को लेकर मुस्लिम भाइयों ने सद्भावना का परिचय देते हुए अखाड़ा को सिर्फ इमामबाड़ और मुहल्ले तक रखा. मुख्य जुलूस का आयोजन 13 अक्तूबर को होगा. इस मौके पर नारदीगंज स्थित जामा मस्जिद के इमाम नौशाद खान, डाॅ़ मुर्तजा खान, मोजिब अंसारी, डाॅ़ रकीब खान समेत अन्य मौजूद थे.
सम्मानित किये जायेंगे स्काउट के छात्र
दुर्गापूजा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्काउट के छात्रों की भूमिका भी अहम रही. ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी इनके प्रयास काे लेकर प्रशासन ने बधाई दी है.
एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले लगभग 200 से अधिक स्काउट के छात्र मेले के दौरान ड्यूटी करते नजर आये. सहयोग को लेकर प्रशासन ने सभी स्काउट छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. स्काउट के स्थापना दिवस 7 नवम्बर को सभी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement