Advertisement
शहर में प्रशासन की तैयारी का दिखा असर
नवादा, नगर. जिला प्रशासन ने नगर के पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जो तैयारी की थी, उसका असर दिखा और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न हुआ. माता के पट खुलने से लेकर पूजा के चार दिनों तक प्रतिमा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन के […]
नवादा, नगर. जिला प्रशासन ने नगर के पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जो तैयारी की थी, उसका असर दिखा और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न हुआ. माता के पट खुलने से लेकर पूजा के चार दिनों तक प्रतिमा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन के अधिकारी व पुलिस बल के जवान सक्रिय रूप से जुटे रहे.
पूजा पंडाल से जुड़े कार्यकर्ता जहां पंडाल के आगे लगने वाली भीड़ को संभालने में जुटे थे, वहीं प्रशासन के अधिकारी भीड़ को संभालने के साथ-साथ रास्ते में गाड़ियों के परिचालन को ठीक करने में भी अपनी भूमिका निभा रहे थे. पूजा के सफल संचालन के लिए पूजा पंडालों के पास पुलिस पदाधकारी व दंडाधिकारी की नियुक्ति के साथ ही प्रमुख जगहों पर जवानों को तैनात किया गया था. सभी चौक-चौराहों के साथ ही पूजा पंडालों तथा कई मुहल्लों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. इससे सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिली. पुलिस बल के साथ ही सीसीटीवी का भय भी असामाजिक तत्वों में दिखा. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दुर्गापूजा के दौरान जिला मुख्यालय में शांति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement