नवादा नगर : पूरे शहर में जगमग रोशनी की चमक दिखायी दे रही है. पूजा पंडालों द्वारा पंडाल तक पहुंचने के लिए रास्तों मे रोशनी की व्यवस्था की गयी है. शहर की सभी सड़कें पंडाल की रोशनी से सराबोर हो रही है. बेहतर से बेहतर करने की होड़ भी आयोजकों के बीच दिख रहा है. राम नगर, बिजली ऑफिस के निकट, न्यू एरिया, भगत सिंह चौक, इंदिरा चौक सहित सभी पूजा पंडाल आकर्षक रोशनी से नहाया हुआ है. एलइडी लाइट से किये गये कारीगारी खास दिख रही है.
BREAKING NEWS
जगमग रोशनी से चमक रहीं सड़कें
नवादा नगर : पूरे शहर में जगमग रोशनी की चमक दिखायी दे रही है. पूजा पंडालों द्वारा पंडाल तक पहुंचने के लिए रास्तों मे रोशनी की व्यवस्था की गयी है. शहर की सभी सड़कें पंडाल की रोशनी से सराबोर हो रही है. बेहतर से बेहतर करने की होड़ भी आयोजकों के बीच दिख रहा है. […]
सज गयीं मेले की दुकानें : पूजा में घुमने आये श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अस्थायी रूप दुकान, ठेला आदि लगाकर सुंदर स्वरूप देकर चाट, गोलगप्पा, चौमिन, आइसक्रिम, खिलौने सजाने के सामान आदि के साथ ही मिठाइयों की दुकानें सजी हुई हैं. सुबह में माता की गोदी भरने की भीड़ समाप्ति के बाद माता के दर्शन के लिए सज-धज कर श्रद्धालु निकले हैं. शनिवार की बारिश के बाद रविवार को मेला की जबरदस्त भीड़ लगने लगी है. नवमी व दशमी को भी शहर में मेला रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement