11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था को लेकर रखें पैनी नजर : आइजी

नवादा कार्यालय : दुर्गापूजा व मुहर्रम में प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर प्रत्येक गतिविधि पर अपनी पैनी निगाह गड़ाये रखे. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें. अफवाह फैलानेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे. ये बातें इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नैय्यर हसनैन खान ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को कहीं. आइजी ने […]

नवादा कार्यालय : दुर्गापूजा व मुहर्रम में प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर प्रत्येक गतिविधि पर अपनी पैनी निगाह गड़ाये रखे. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें. अफवाह फैलानेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे. ये बातें इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नैय्यर हसनैन खान ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को कहीं. आइजी ने त्योहारों के मद्देनजर एक अतिआवश्यक बैठक में तमाम अधिकारियों को विधि व्यवस्था को कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिशा निर्देश दिये. सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे आइजी नैय्यर हसनैन खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मेजर रमेश कुमार साव के नेतृत्व में जवानों ने आइजी को सलामी दी. उनकी अगुवाई के लिए डीआइजी मगध प्रक्षेत्र सौरभ कुमार उपस्थित थे.
बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, मेला प्रबंधन, सांप्रदायिक सौहार्द से संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, एसडीपीओ सदर संजय पांडेय व रजौली उपेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार दास, रामपुकार सिंह सहित सारे थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें