नवादा : बिहारमें नवादा के सिरदला प्रखंड के खतांगी गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणोंद्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. शव को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
ग्रामीणों के मुताबिक युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ में टंगा दिया गया है.वहीं, पुलिस नेबतायाकियुवकअपने ससुराल आया था और शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.