Advertisement
महिलाओं को सशक्त बनाने में जीविका निभा रही अहम भूमिका
ग्रमीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका की दीदियों को शौचालय निर्माण कराने को लेकर किया प्रेरित नवादा : बुधवार को नगर भवन में जीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय समावेशन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रखंडों से आठ सौ से अधिक दीदीओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की उद्घाटन ग्रामीण […]
ग्रमीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका की दीदियों को शौचालय निर्माण कराने को लेकर किया प्रेरित
नवादा : बुधवार को नगर भवन में जीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय समावेशन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रखंडों से आठ सौ से अधिक दीदीओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त व जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश सास्मल, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पांच सौ सात समूहों का खाता खोला गया. पांच सौ 17 समूहों को प्रथम सात करोड़ 18 लाख रुपये की राशि व द्वितीय के छह सौ 59 समूहों के बीच छह सौ 59 करोड़ की राशि वितरित की गयी. इस अवसर पर निभा कुमारी व उनके सहयोगी दीदीओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. रजौली से आयी इंदु देवी व पूजा देवी ने समूह से प्राप्त राशि का किस तरह से अपने जीविकोपार्जन बढ़ाने में उपयोग पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि मिल-जुल करके जीविका दीदी बैंकों से प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए कर रही हैं. बैंक से समय पर वापसी करने के बाद उनकी कर्ज लेने की क्षमता 50 लाख से अब डेढ़ लाख हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि जीविका दीदी स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, शराबबंदी, स्वच्छता की जानकारी ले रही हैं व उनका पालन कर रही हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जीविका टीम की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए बताया कि इतने कम समय में 14 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जीविका नवादा टीम ने बेहद सराहनीय कार्य किया है.
उन्होंने बताया कि बैंकों के माध्यम से दी गयी राशि का दीदी रोजगार संबंधी कार्यों में खर्च करें तथा उन्होंने कर्ज वापसी की भी अच्छे प्रतिशत की सराहना की. मंत्री श्रवण कुमार द्वारा इस अवसर पर जीविका की पहल से व मध्य ग्रामीण बैंक के अनुसूचित जाति के लिए छह प्रतिशत ब्याज पर दो बैटरी चलित रिक्शा भी प्रदान किया. साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अभी पांच लाख 50 हजार समूह बन चुके हैं,जिसे 2018 तक 10 लाख समूह करना है, जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग संकल्प बद्ध है.
बैंकों द्वारा गरीबों को तथा स्वयं सहायता समूह को ऋण देने में ग्रामीण बैंकों की सराहना ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार का पैसा दिल्ली, मुम्बई के बड़े व्यापारियों को न दें, वहां डूबने की ज्यादा संभावना है. यहां का पैसा यहीं गरीबों को ऋण दें. वे ईमानदारी से पैसा चुकाते हैं. मद्यनिषेध पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में शराबबंदी के लिए जीविका की ही दीदी द्वारा आवाज उठाया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी पूरे बिहार में लागू किया गया है.
इसमें प्रमुख भूमिका जीविका की दीदी द्वारा निभाया गया.
इसके तहत सूचना ससमय विभाग को मिलती है और उसपर कार्रवाई की जाती है. साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री जीविका दीदीओं से अनुरोध किया कि शराबबंदी हेतु बॉडर से सटे हुए इलाकों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. शौचालय निर्माण कराने के लिए जीविका की दीदीओं को जागरूक करते हुए बताया कि 12 हजार रुपये की राशि शौचालय बनाने के लिए दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement