17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था ठीक नहीं रहने से परेशान रहे परीक्षार्थी

नवादा नगर : अंतराल के बाद शुरू हुई बीए पार्ट टू की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में अफरातफरी का माहौल दिखा. मंगलवार को हिंदी कंपोजिशन की परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए बैठाने की व्यवस्था पूरी नहीं होने के कारण विद्यार्थी को एक जगह से दूसरी जगह दौड़ते भागते दिखे. नगर […]

नवादा नगर : अंतराल के बाद शुरू हुई बीए पार्ट टू की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में अफरातफरी का माहौल दिखा. मंगलवार को हिंदी कंपोजिशन की परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए बैठाने की व्यवस्था पूरी नहीं होने के कारण विद्यार्थी को एक जगह से दूसरी जगह दौड़ते भागते दिखे. नगर में आरएमडब्ल्यू कॉलेज, केएलएस कॉलेज, सीता राम साहु कॉलेज, एसकेएम कॉलेज में परीक्षा केंद्र बना है.

आरएमडब्ल्यू कॉलेज में हिंदी कंपोजिशन की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को एक साथ बैठाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा व्यवस्था सेठ सागरमल महिला कॉलेज में की गयी थी. परीक्षा शुरू होने के पहले तेज बारिश शुरू हो जाने के कारण जो विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आरएमडब्ल्यू पहुंचे उन्हें भींगते हुए ही नये परीक्षा केंद्र सेठ सागरमल कॉलेज भेजा गया.

इससे परीक्षा के समय अफरातफरी का माहौल बन गया. क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर बना दिये जाने से लोगों को सबसे अधिक समस्या होती है. परीक्षार्थी सौरभ कुमार, संजय कुमार आदि ने कहा कि कॉलेज के अव्यवहारिक व्यवस्था के कारण लोगों को ना केवल भींग कर परीक्षा के लिए जाना पड़ा बल्कि कई परीक्षार्थी काफी देर के बाद परीक्षा केंद्र पहुंच पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें