Advertisement
छात्र की मौत पर लोगों ने एनएच को किया जाम
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप हुई दुर्घटना नवादा सदर : सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन से कुचल कर 15 वर्षीय 10वीं का छात्र कुंदन की मौत हो गयी. केना निवासी कुंदन शिक्षक दिवस मनाने गिरियक पुरैनी स्थित डैफडिल्स स्कूल जा रहा था. सड़क […]
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप हुई दुर्घटना
नवादा सदर : सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन से कुचल कर 15 वर्षीय 10वीं का छात्र कुंदन की मौत हो गयी. केना निवासी कुंदन शिक्षक दिवस मनाने गिरियक पुरैनी स्थित डैफडिल्स स्कूल जा रहा था. सड़क पार कर वाहन का इंतजार कर रहा था.
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया . घटना के दौरान ही छात्र की मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर गांव के लोग स्थल पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण एनएच-31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयीं. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर रवि पासवान भी पहुंच कर लोगों को समझाया. प्रखंड विकास अधिकारी प्रभाकर सिंह, अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया. परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि प्रदान की गयी तथा क्षति-पूर्ति राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया.
जाम को हटाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू भी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement