शांति सद्भावना के अभियान के तहत सद्भावना मंच का हिसुआ में गठन
हिसुआ. बुधवार की शाम नगर के फरान एकेडमी में शांति व मानवता के अभियान के तहत हिसुआ सद्भावना मंच का गठन हुआ. जमाअत इल्लामी हिंद की पहल पर नगर के हिंदू व मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने विचारों का आदान-प्रदान कर मंथन किया और उसके बाद मंच का गठन हुआ. मौके पर संयोजक निसार अहमद ने कहा कि दुनिया के लोग केवल शांति चाहते हैं.
शांति को कायम रखने के लिए हमें आगे आना होगा. इसके लिए हम सब को पहल करने की जरूरत है. मजहब नहीं सीखाता आपस में बैर रखना. देश में जो स्थिति बन रही है, उसमें हम लोगों को आपस में बैठ कर कुछ करने की जरूरत है. पहले विचारों का आदान-प्रदान व फिर सामाजिक पहल व काम. उन्होंने एक मंच बना कर लोगों को भ्रम फैलानेवालों से बचने, कानून हाथ में नहीं लेने, उपद्रवी कामों को फैलने से रोकने आदि की पहल की जरूरत बतायी. मंथन में सईद अनवर, शिक्षक संजय कुमार, डॉ सबा अहमद, उदय भारती, डॉ आरके प्रसाद, देवेंद्र विश्वकर्मा, पंकज कुमार, भाजपा प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया. सके बाद 13 सदस्यीय मंच का गठन किया गया. अहसान अहमद को संयोजक सहित मिथिलेश कुमार सिन्हा, उदय भारती, डॉ सबा अहमद, डॉ आरके प्रसाद, पंकज कुमार, पवन गुप्ता, छोटी मसजिद के ईमान मो हाफीज इस्लामुल हक, मो इमरान, पंकज कुमार आदि को मंच में रखा गया. बाद में मंच का विस्तार होगा. मौके पर नसीर आलम, मो मंसूर आलम, महमूद आलम, मो आरिफ, मो जफीर, खालिद अनवर बबलु, मो कासिम, सईद अहमद, सईद अनवर, पंकज कुमार, संजय कुमार संजू आदि उपस्थित थे.