Advertisement
मांसाहारियों ने तोड़ा शाकाहार व्रत
सावन समाप्त होते ही सुबह में ही मुरगा-मछली की दुकान पर पहुंचे लोग नवादा : एक माह तक लहसुन, प्याज जैसे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाये रखे शाकाहार व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ दिया है. सावन की पवित्रता बरकरार रखने को इन सीजनल व्रतियों ने मांस, मछली व अंडों के सेवन से भी नाता तोड़ […]
सावन समाप्त होते ही सुबह में ही मुरगा-मछली की दुकान पर पहुंचे लोग
नवादा : एक माह तक लहसुन, प्याज जैसे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाये रखे शाकाहार व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ दिया है. सावन की पवित्रता बरकरार रखने को इन सीजनल व्रतियों ने मांस, मछली व अंडों के सेवन से भी नाता तोड़ रखा था. सावन की पूर्णिमा बीतते ही यह व्रत समाप्त हो गया.
ऐसे हजारों लोगों ने शुक्रवार की अहले सुबह पौ-फटते ही मटन व चिकेन की दुकानों पर आ धमके. इन मौसमी व्रतधारियों को बीते एक माह की कसक पूरी करनी थी. लिहाजा, हर कोई पहले खरीदारी की फिराक में था. पता चला कुछ लोगों ने गुरुवार को ही एडवांस कर दिया था. दुकानदार भी इनके लिए पहले से तैयारी कर कर रखा था. शहर की चिकेन दुकानों पर शुक्रवार को एक सौ रुपये प्रति किलो पाल्ट्री चिकेन बिक रहा था.
दुकानदार गणेश प्रसाद ने कहा कि देसी मुरगा की कीमत दो सौ रुपये प्रति किलो रहा. मटन का भाव भी आम दिनों से अधिक था. कहीं तीन सौ और कहीं चार सौ रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. एक माह की कारोबारी मंदी का दुकानदार भी जम कर लाभ उठा रहे थे. कई दुकानों पर कृत्रिम अभाव पैदा कर रेट अधिक लिया जा रहा था.बावजूद शहर में शुक्रवार का दिन पूरी तरह से उन तथाकथित शाकाहारियों के लिये रहा, जो बीते एक माह सावन व्रत धारण कर रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement