Advertisement
महिलाओं की सुरक्षा में सूबे की सरकार अंधी व बहरी
नवादा (सदर) : गुरुवार को ग्राम सभा-मुहल्ला अभियान समिति के बैनर तले नवादा पहुंची पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने बिहार में विधि व्यवस्था पर चर्चा की. पत्रकारों से बात करते हुए परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि अपराध का ग्राफ नवादा ही नहीं पूरे बिहार में चरम पर है. राशन-केरोसिन का मामला हो या आंगनबाड़ी का […]
नवादा (सदर) : गुरुवार को ग्राम सभा-मुहल्ला अभियान समिति के बैनर तले नवादा पहुंची पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने बिहार में विधि व्यवस्था पर चर्चा की. पत्रकारों से बात करते हुए परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि अपराध का ग्राफ नवादा ही नहीं पूरे बिहार में चरम पर है.
राशन-केरोसिन का मामला हो या आंगनबाड़ी का मामला सभी जगह भष्टाचार व्याप्त है. नवादा का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां के विधायक ही रेप के आरोपित हों, वहां की क्या हालात होगी. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार का दावा खोखला साबित हो रहा है. एक तरफ महिलाओं पर दुराचार बढ़ रहा है और दूसरी तरफ नीतीश सरकार जीविका के सहारे महिलाओं से शराबबंदी के पक्ष में नारेबाजी करवा रहे हैं.
महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा के मामले में बिहार सरकार अंधी व बहरी बनी हुई है. उन्होंने सरकार से बिहार में महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. योजनाओं की राशि को हड़पने का काम तेजी से चल रहा है.
ग्राम सभा-मुहल्ला सभा अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन अमानुल्लाह ने सरकार को लिखे पत्र के आलोक में अब तक हुए कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर आनंद पटेल, अरविंद कुमार पंकज, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement