Advertisement
नवजात को तुरंत पिलाएं अपना गाढ़ा दूध
स्तनपान जागरूकता के लिए चलेगा अभियान नवादा : सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को माताओं में विशिष्ट स्तनपान कराने को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. अभियान 18 जुलाई तक प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व गांवों में चलेगा. इस दौरान लोगों को नवजात शिशुओं में स्तनपान कराने को लेकर जानकारी दी जायेगी. आशा, सेविका […]
स्तनपान जागरूकता के लिए चलेगा अभियान
नवादा : सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को माताओं में विशिष्ट स्तनपान कराने को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. अभियान 18 जुलाई तक प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व गांवों में चलेगा.
इस दौरान लोगों को नवजात शिशुओं में स्तनपान कराने को लेकर जानकारी दी जायेगी. आशा, सेविका सहित जीविका मित्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को इसके बारे में बतायेंगे. प्रसव के तुरंत बाद नवजात को मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाना, छह महीने तक बच्चों को मां के दूध के अलावा कोई अन्य चीज नहीं देने की बात विशेषज्ञों ने बतायी.
इस अभियान के तहत 13 जुलाई से स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों को भी जागरूक किया जायेगा. 18 जुलाई को अभियान का समापन डीएम मनोज कुमार करेंगे. मौके पर जीविका के बीपीएम बृजेंद्र कुमार, सुधा कुमारी, बीसीएम किरण गुप्ता, हेल्थ मैनेजर अजीत कुशवाहा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement