14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग शुल्क बढ़ाने का विरोध डीएम से की कार्रवाई की मांग

हिसुआ : हिसुआ वाहन संघ के अधिकारी व सदस्यों ने डीएम को नगर पंचायत के बस स्टैंड का पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में आवेदन दिया है और समुचित कार्रवाई की मांग की है. बंदोबस्ती किये जाने के दो माह बाद वाहन शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. नगर पंचायत व ठेकेदार की मिलीभगत […]

हिसुआ : हिसुआ वाहन संघ के अधिकारी व सदस्यों ने डीएम को नगर पंचायत के बस स्टैंड का पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में आवेदन दिया है और समुचित कार्रवाई की मांग की है. बंदोबस्ती किये जाने के दो माह बाद वाहन शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. नगर पंचायत व ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप है. वाहन संचालकों ने आवेदन में साफ लिखा है कि दो माह के बाद शुल्क में बढ़ोतरी का पत्र अवैध तरीके से जारी किया गया है, जिसे ठेकेदार अब दिखा रहे हैं. जबकि ठेका अप्रैल 2016 में ही हुई और पुराने रेट से ही वसूली हो रही थी.
यह नगर पंचायत व ठेकेदार की मिलीभगत और लाभ-शुभ का चक्कर है. इस बढ़ा हुआ रेट को ठेका के तुरंत बाद ही वसूला जाना चाहिए था. जब साल भर का ठेका होता है तो कोई ठेकेदार दो माह तक कम रेट से वसूली क्यों करेगा. पैसा कमाने के लिए यह ठेका होता है गंवाने के लिए नहीं.
बस का 30 रुपये, मैक्सी, टाटा 407 का 25 रुपये, जीप, ट्रैक्टर का 15 रुपये व ऑटो का पांच रुपये वसूले जा रहे थे, लेकिन पहली जुलाई से इसे बढ़ाकर क्रमशः 50, 35, 25, 10 किया गया है और वसूली की जा रही है. आवेदन देने वालों में विजय सिंह, महेंद्र प्रसाद, विनोद चंद्रवंशी, रामाश्रय सिंह, चंद्रभूषण शर्मा, राजू यादव, विकास यादव, मंटू सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें