नवादा (सदर) : गुरुवार को नवादा-जमुई पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा मोड़ पर वाहनों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी का सघन इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बाघी बरडीहा निवासी तीन युवक पल्सर बाइक से नवादा की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान बरडीहा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन द्वारा टक्कर मारने से पल्सर चालक नेयाज अंसारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी. इस हादसे में पल्सर पर सवार नदीम आलम व एक और युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. एक युवक को साईं नाथ अस्पताल में भरती कराया गया तथा दूसर को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन स्थित गंभीर रहने पर दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना की सूचना पाकर पैंथर जवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल व साई नाथ अस्पताल में भरती कराया.