Advertisement
राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए नवादा की टीम पटना रवाना
नवादा (नगर) : पटना में होने वाली राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम रविवार को रवाना हुई. 20 से 22 जून तक यह प्रतियोगिता स्पोर्टस कम्पलेक्स, पटना में आयोजित होगी. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आरपी साहु व उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल ने जीवन ज्योती पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर टीम को […]
नवादा (नगर) : पटना में होने वाली राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम रविवार को रवाना हुई. 20 से 22 जून तक यह प्रतियोगिता स्पोर्टस कम्पलेक्स, पटना में आयोजित होगी.
जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आरपी साहु व उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल ने जीवन ज्योती पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में जाने के पहले खिलाड़ियों को 15 दिनों का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है.
संघ की ओर से ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी थी. प्रतियोगिता में जाने वाले सभी खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष डाॅ अनुज कुमार द्वारा खेल ड्रेस व कीट दिया गया. खिलाड़ियों को लोगों ने शुभकामना देकर रवाना किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अमन, पिंटु, निक्की, नीतीश, रविशंकर, लालू, सुमन, निलेश, पीयूष, विशाल, विकास शामिल है. टीम मैनेजर के रूप मे श्याम कुमार व कोच के रूप में सोनू कुमार टीम के साथ गये हैं. खिलाड़ियों के रवानगी के समय खेल शिक्षक शिव कुमार प्रसाद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement