14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज नहीं चुकाया तीन ट्रैक्टर जब्त

बैंक ने कर्ज की वसूली के लिए कसा शिकंजा सिरदला : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सिरदला ने ट्रैक्टर ऋण धारकों पर कड़ा रुख अपनाते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. ऋण वसूली अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया की प्रखंड में बहुत से ऐसे ट्रैक्टर मालिक हैं जो ऋण लेने के बाद उसे वापस करना मुनासिब […]

बैंक ने कर्ज की वसूली के लिए कसा शिकंजा

सिरदला : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सिरदला ने ट्रैक्टर ऋण धारकों पर कड़ा रुख अपनाते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. ऋण वसूली अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया की प्रखंड में बहुत से ऐसे ट्रैक्टर मालिक हैं जो ऋण लेने के बाद उसे वापस करना मुनासिब नहीं समझे हैं. वैसे सभी ट्रैक्टर कर्जदारों का ट्रैक्टर लक्ष्मी रिकवरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. उन्होंने आश्चर्य करते हुए यह भी बताया की ट्रैक्टर कर्जधारक अपनी चालाकी दिखाते हुए कर्ज वाला ट्रैक्टर को बेच कर दूसरी नयी ट्रैक्टर खरीद लिए हैं. इससे की बैंक के कर्ज से बचा जा सके.
वैसे ही बरसोत निवासी श्री चंद यादव के पुत्र नंद किशोर पर बैंक का 9.50 लाख बकाया था, जो की बैंक का स्वराज ट्रैक्टर बेच कर नयी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर खरीद लाया. उसके नक्शे कदम पे चलते हुए भेलवताड़ के विजय कुमार पर भी बैंक का 9.38 लाख बकाया था. उसने भी बैंक का स्वराज ट्रैक्टर बेच कर दूसरी महिंद्रा ट्रैक्टर खरीद लिया. वहीं, परना डाबर के संजय चौधरी पर बैंक का 9. 30 लाख व बागेश्वरी निवासी पर बैंक का 9.50 लाख बाकी रहने के कारण दोनों का भी ट्रैक्टर को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
बैंक के इस रवैये से ट्रैक्टर ऋण धारकों में हड़कंप देखा जा रहा है. बैंक के तरफ से ऋण वसूली का अधिकार पाये कौशलेंद्र कुमार व उनके टीम ने बताया की प्रखंड में 17 ऐसे और ट्रैक्टर मालिक है जो बैंक से ट्रैक्टर लेने के बाद ऋण देना मुनासिब नहीं समझे है, उन्हें चिह्नित कर उन सभी का ट्रैक्टर को जब्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें