10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राप्त करना होगा लक्ष्य

बेहतर काम करनेवाले होंगे सम्मानित सभी पंचायतों में एक सौ शौचालय निर्माण का मामला दिल्ली की टीम करेगी शौचालय निर्माण का काम डीडीसी ने की बैठक, कहा 26 जनवरी को किया जायेगा सम्मानित नवादा : सभी पंचायतों में एक सौ शौचालय बनाने का लक्ष्य सभी को मिल कर हासिल करना है. ये बातें डीडीसी रामेश्वर […]

बेहतर काम करनेवाले होंगे सम्मानित

सभी पंचायतों में एक सौ शौचालय निर्माण का मामला

दिल्ली की टीम करेगी शौचालय निर्माण का काम

डीडीसी ने की बैठक, कहा 26 जनवरी को किया जायेगा सम्मानित

नवादा : सभी पंचायतों में एक सौ शौचालय बनाने का लक्ष्य सभी को मिल कर हासिल करना है. ये बातें डीडीसी रामेश्वर सिंह ने गुरुवार को आयोजित बैठक में कहीं. विकास भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के लाभान्वितों को छोड़ कर अन्य लाभार्थियों के घरों में भी शौचालय निर्माण किया जा रहा है.

बेहतर काम करने वाले प्रखंड को-ऑर्डिनेटर व पंचायत तकनीकी सहायक को 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को दिल्ली में सोसाइटी ऑफ डेवेलेपमेंट की टीम आ रही है, जो निर्माण कराये जा रहे शौचालय की जांच करेगी. समिति नेमदारगंज, तेयार, कुलना, फतेहपुर, विशुनपुर, सरकंडा, बेलड़, नेपुरा, जगदीशपुर, विशायत, सहवाजपुर, सराय, खनवां, नारदीगंज, जमुआवां, अकौड़ा, जिउरी, बहादुर, रजौली पश्चिमी, भट्टा, रोह, खजपुरा, हाजीपुर, मोइउद्दीन आदि पंचायतों का दौरा करेंगे.

जिला में 66 हजार 440 शौचालयों का निर्माण कार्य जारी है. बैठक में एसीएमओ, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, डीइओ, बीइओ, डीपीओ, डीपीआरओ, जिला वेलफेयर ऑफिसर आदि मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें