नवादा : गुरुवार को डीएम व एसपी के जनता दरबार में ठंड का असर रहने से काफी कम संख्या में फरियादी पहुंचे. डीएम ललन जी के जनता दरबार में करीब 40 मामले आये.
जिसमें अधिकतर आंगनबाड़ी, भूमि, शिक्षा, आदि मामलों से जुड़ी शिकायतें थी. रिसलीगंज के मकनपुर से जुड़ी शिकायत लेकर लोग पहुंचे. वारिसलीगंज के मकनपुर से रसोइया ने मानदेय भुगतान व बढ़ोतरी की मांग की. डीएम ने संबंधित विभागों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के जनता दरबार में 48 मामले पहुंचे. एसपी ने बताया कि 13 मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. अधिकतर मामले आरोपितों के गिरफ्तारी, घरेलू विवाद, भूमि विवाद आदि से संबंधित थे.
एसपी के जनता दरबार में उपस्थित सभी थानों के प्रतिनिधियों को मामले का जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया. डीएम व एसपी के जनता दरबार में एक साथ पहले की तरह भीड़ नहीं दिख रही थी. धीरे-धीरे लोग जनता दरबार में पहुंच रहे थे, जिससे अनुमान लग रहा था कि ठंड को लेकर फरियादियों की कमी हुई है.