Advertisement
मुखिया के 111 प्रत्याशियों को मिली हार, 11 को जीत
नारदीगंज : नारदीगंज के पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को संपन्न हो गयी. नारदीगंज में मतों की गिनती 25 मई से नवादा स्थित गांधी इंटर विद्यालय में शुरू हुई, जो चौक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से 30 मई को संपन्न हो गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता शिवगतुल्लाह ने बताया कि आठवें […]
नारदीगंज : नारदीगंज के पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को संपन्न हो गयी. नारदीगंज में मतों की गिनती 25 मई से नवादा स्थित गांधी इंटर विद्यालय में शुरू हुई, जो चौक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से 30 मई को संपन्न हो गयी.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता शिवगतुल्लाह ने बताया कि आठवें व अंतिम चरण में नारदीगंज की 11 पंचायतों का चुनाव संपन्न हुआ था. पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के 856 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला हुआ. इसमें जिला पार्षद पद के लिए 23, मुखिया पद के लिए 122, सरपंच पद के लिए 54, पंचायत समिति पद के लिए 105 प्रत्याशी चुनावी समर में थे. इसमें 11 मुखिया प्रत्याशी,11 सरपंच,15 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव में बाजी मारी.
इसके अलावा नारदीगंज से दो जिला पार्षद प्रत्याशी की जीत हुई. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य के उम्मीदवार भी चुनावी अखाड़ा में किस्मत अजमा रहे थे. इस प्रखंड में 84 हजार 788 मतदाता हैं. इसमें 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पंचायत चुनाव में किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement