Advertisement
विजय जुलूस निकालने व आतिशबाजी पर रहेगी रोक
आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी नवादा (नगर) : पंचायत निर्वाचन चुनाव 2016 के तहत मतगणना कार्य को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं. मतगणना को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वरीय अधिकारी विभिन्न मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला मुख्यालय में कन्हाई लाल साहू कॉलेज व […]
आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी
नवादा (नगर) : पंचायत निर्वाचन चुनाव 2016 के तहत मतगणना कार्य को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं. मतगणना को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वरीय अधिकारी विभिन्न मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला मुख्यालय में कन्हाई लाल साहू कॉलेज व गांधी इंटर स्कूल में बज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है. बुधवार सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. मतगणना के दौरान विभिन्न प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता सही तरीके से मतगणना कार्य में सहयोगी बनें, इसके लिए शांति व्यवस्था व पारदर्शिता बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
मतगणना केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है. अनुमंडल अधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार मतगणना केंद्र के चारों ओर सौ मीटर के दायरे में सुबह छह बजे से मतगणना की समाप्ति व परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 प्रभावी रहेगा. इस दौरान पांच से अधिक व्यक्ति कहीं जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार या धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. मतगणन केंद्र में किसी भी प्रकार से हथियार, मोबाइल, खैनी, सिगरेट, सलाई जैसे सामान भी ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. मतगणना के दिन व परिणाम घोषित हो जाने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस, आतिशबाजी या नारेबाजी को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है.
कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण : मतगणना कर्मचारियों को अंतिम रूप से प्रशिक्षित किया गया.नगर भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना में लगने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी. मतगणना केंद्रों पर नियुक्त मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक, प्रेक्षक व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी. कर्मचारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्यों को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. डीएम मनोज कुमार ने मतगणना कर्मचारियों को सही तरीके से कार्य का निबटारा करने का निर्देश दिया.
प्रखंडवार होगी काउंटिंग व्यवस्था : पांच स्थानों पर बनाये गये मतगणना केंद्रों में अलग-अलग प्रखंडों के लिए संबद्ध मतगणना केंद्रों में अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. नवादा सदर के काउंटिंग के लिए 16, कौआकोल के लिए आठ, काशीचक के लिए आठ, नरहट के लिए आठ, हिसुआ के लिए 10, नारदीगंज के लिए आठ, अकबरपुर के लिए आठ, गोविंदपुर के लिए आठ, मेसकौर के लिए नौ, सिरदला के लिए नौ, पकरीबरावां के लिए 17, वारिसलीगंज के लिए 17, रजौली के लिए नौ, रोह के लिए आठ टेबुल बनाये गये हैं. इन प्रखंडों के लिए पुलिस कर्मचारियों व अन्य मतगणना कर्मचारियों को मिलाकर लगभग प्रति टेबुल 10 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतगणना केंद्रों का लिया जायजा
वरीय अधिकारी लगातार मतगणना केंद्रों की तैयारियों का जायजा लेते दिखे. डीएम के ओएसडी मुकेश कुमार रंजन गांधी इंटर स्कूल में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इसी प्रकार जिला के अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न मतगणना केंद्रों में तैयारी का जायजा लेते दिखे. मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही वीडियोग्राफी द्वारा भी मतगणना कार्य का निरीक्षण किया जायेगा.
वैध पास से ही प्रवेश की अनुमति
मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए मतगणना कर्मचारियों के साथ ही मतगणना अभिकर्ता व अन्य सभी अधिकारियों को पास निर्गत किया गया है. वैध पास के आधार पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिलाया जायेगा. प्रत्याशी के अभिकर्ताओं को टेबुल के अनुसार पास उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही मतगणना केंद्र में किसी को भी बगैर पास प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी.
कागजात को सुरक्षित रखने का निर्देश
मतगणना के कार्य में लगे कर्मचारियों को मतगणना समाप्ति के बाद निर्वाचन से संबंधित कागजात को सुरक्षित रखने का निर्देश भी दिया गया है. पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 76 (3) के अनुसार बंडलों में मतपत्रों को बांधा जायेगा तथा बंडलों की गिनती के बाद इसे पैकेट बनाकर सील बंद किया जाना है.
सभी पदों के लिए संबंधित निर्वाचन संख्या अंकित करते हुए उसमें मतदान केंद्र का नाम, क्रमांक व मतगणना की तिथि आदि लिखकर उसे बंडल बनाकर सील करना है. गिनती के बाद सभी कागजात को एक जगह इकट्ठा रखना है.
ताकि भविष्य में कभी इन दस्तावेजों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की नौबत आये तो सुगंता पूर्वक न्यायालय में इसे उपलब्ध कराया जा सके. सभी मतगणना के बाद दस्तावेजों को सुरक्षित भंडारख के व्यवस्था भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement