Advertisement
चुनावी रंजिश में मारपीट व रोड़ेबाजी
भदौनी पंचायत के भदौनी व केवट नगर के लोग आपस में भिड़े नवादा (सदर) : रविवार को संपन्न पंचायत चुनाव के मतदान में कुछ लोगों द्वारा व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान नहीं किये जाने के परिणाम स्वरूप असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ लोगों की जम कर पिटाई की गयी. भदौनी पंचायत के भदौनी व केवट […]
भदौनी पंचायत के भदौनी व केवट नगर के लोग आपस में भिड़े
नवादा (सदर) : रविवार को संपन्न पंचायत चुनाव के मतदान में कुछ लोगों द्वारा व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान नहीं किये जाने के परिणाम स्वरूप असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ लोगों की जम कर पिटाई की गयी.
भदौनी पंचायत के भदौनी व केवट नगर के लोगों की बीच रविवार की सुबह जमकर रोड़ेबाजी की घटना हुई. रविवार को झड़प की घटना में घायल अर्जुन केवट ने बताया कि पूर्व मुखिया बच्ची देवी के समर्थकों द्वारा जम कर मारपीट की गयी. इसी के फलस्वरूप सोमवार को भी घर पर चढ़ कर कुछ लोगों ने मारपीट कर हंगामा करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि अर्जुन केवट मुखिया प्रत्याशी सीता देवी का समर्थक रहा है.
इसी के उद्देश्य से उसके साथ मारपीट की गयी. इधर,सीता देवी के समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नरेश केवट के घर पर जम कर रोड़ेबाजी की. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से छह व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है.
घायलों में सचिन केवट, जयदीप कुमार, राजबीर, सुमन कुमारी, मिंता देवी, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, चिंता देवी के साथ-साथ चंदन कुमार, रजनीश कुमार भी पथराव की घटना में बुरी तरह जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पुलिस बलों व पैंथर मोबाइल के साथ पहुंच कर मामले को शांत कराया.
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. इधर, झुनाठी पंचायत में भी पूर्व मुखिया रामबालक यादव व दूसरे मुखिया प्रत्याशी के बीच रविवार को हुई झड़प के बाद वहां तनाव का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों का मानना है कि शीघ्र ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की गयी तो स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है. पुलिस ऐसे मामलों को लेकर चौकस है.
फिर भी मतदान नहीं करने का आरोप लगाकर कुछ दबंग प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को धमकाने का भी काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही मतदान को लेकर दौलतपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. पांच से अधिक लोग घायल हो गये थे. पहले चरण में ही नरहट प्रखंड मुख्यालय में ही दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई थी. पंचायत चुनाव के बाद से तनाव की स्थिति कई क्षेत्रों में कायम है. पुलिस समय रहते ऐसे घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाती है, तो भविष्य बहुत ही भयावह होगा.
नवादा (सदर) : रविवार को पथरा इंगलिश में एक मतदान केंद्र पर बोगस मतदान का विरोध करने की सजा सोमवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने घरों में घुस कर लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दिया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंगलिश अयोध्या मंदिर के समीप रहनेवाले कुछ लोगों के घरों पर चढ़ कर लोगों ने मारपीट व लूटपाट किया. 65 वर्षीय शालिग्राम सिंह ने बताया कि बोगस वोट का विरोध करने पर सोमवार की सुबह सात बजे बस्ती की बिजली काट दी गयी.
इसके उपरांत सिधौंल व देवकी बिगहा से आये कुछ लोगों ने दो तीन घरों में जम कर पथराव व मारपीट के साथ-साथ लूटपाट भी की. असामाजिक तत्वों ने शालिग्राम सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी लालसा देवी, पुत्रवधु पुष्पा देवी, पोती डिक्की कुमारी के साथ ही नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, अनीता देवी, शारदा देवी, टुनटुन सिंह के साथ भी मारपीट की.
परचुन की दुकान चलानी वाली पुष्पा देवी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दुकान में तोड़-फोड़ करने के साथ ही कई बेशकीमती सामान भी लूट कर अपने साथ ले गये. जाते-जाते असामाजिक तत्वों ने गांव में एक स्कॉर्पियो, एक टाटा मैजिक व दो मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है.
घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस, मुफस्सिल थाने की पुलिस व पैंथर के जवान पहुंच कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया. घटना के बाद से उत्पन्न माहौल को लेकर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटना में जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित लोगों की शिकायत पर कुछ लोगों को नामजद आरोपित बनाकर मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement