Advertisement
प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान आज
काशीचक व पकरीबरावां में चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पांच स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. पांच चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था बूथों पर असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखेगी. चुनाव कार्य के लिए सभी बॉर्डर को सील कर दिया […]
काशीचक व पकरीबरावां में चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पांच स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. पांच चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था बूथों पर असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखेगी. चुनाव कार्य के लिए सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 1703 मतदान कर्मचारी चुनाव कार्य के लिए केंद्रों पर रवाना हो चुके हैं.
नवादा/काशीचक/पकरीबरावां : चौथे चरण का पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को पांच चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में पकरीबरावां व काशीचक के सभी 23 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होगा. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय बनाया गया है. साथ ही पोलिंग पार्टी को पीसीसीपी की मदद से बूथों तक पहुंचाया गया.
मतदान प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट व दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो लगातार चुनाव अवधि में विधि व्यवस्था को देखेंगे. डीएम व एसपी ने दोनों प्रखंडों में संयुक्त बैठक कर सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने कहा कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ी
करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जो भी आवश्यक कदम
उठाने की जरूरत हो उसे जरूर पूरा करें.
इन पंचायतों में होंगे चुनाव
पकरीबरावां व काशीचक के 23 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इसमें पकरीबरावां के एक लाख 32 हजार 727 वोटर इनमें 70 हजार 325 पुरुष व 62 हजार 402 महिलाएं व काशीचक प्रखंड के 52 हजार 369 इनमें 27 हजार 90 पुरुष व 25 हजार 273 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पकरीबरावां प्रखंड के कोनंदपुर, पोकसी, धेवधा, डुमरावां, पकरीबरावां दक्षिणी, पकरीबरावां उत्तरी, बेलखुंडा, ढोढा, धमौल, गुलनी, दतरौल, एरूरी, बुधौली, कबला व ज्यूरी पंचायत में चुनाव होगा. इसी प्रकार काशीचक प्रखंड के सात पंचायतों रेवरा जगदीशपुर, पार्वती, चंडीनावां, सुभानपुर, बिरनावां, खखरी, बेलड़ पंचायत में चुनाव होगा.
नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
चौथे चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है.
अग्निशमन दस्ता, एंबुलेंस, दंगारोधी वाहन, आंश्रू गैस दस्ता सहित पुलिस बल के जवान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम पल-पल की खबर इकट्ठा कर संबंधित लोगों के पास भेजेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 06324-217710, पकरीबरावां नियंत्रण कक्ष में 06325-228464 व काशीचक में 9304835170 पर डायल कर चुनाव के समय किसी भी घटना शिकायत की जानकारी दी जा सकती है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, वरीय उपसमाहर्ता वीणा प्रसाद, महिला कोषांग के डीपीएम ब्रजेश चंद्र सुधाकर कंट्रोल रूम की कमान संभालेंगे. पोलिंग पार्टी पहुंची या नहीं, सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ या नहीं सहित कई अन्य जानकारियां लगातार कंट्रोल रूम द्वारा लिया जायेगा.
चुनाव कार्य में लगाये गये 1703 मतदानकर्मी
काशीचक के 105 व पकरीबरावां के 258 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा. इसके लिए 1703 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. काशीचक में 503 व पकरीबरावां में 12 सौ मतदान कर्मियों को ड्यूटी दी गयी है.
सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ पी वन, पी टू व पी थ्री स्तर के चुनावकर्मी मतदान का काम करायेंगे. सभी स्तर के 37-37 कर्मियों को अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो किसी कर्मचारी के अस्वस्थ या अन्य परेशानी आने पर चुनाव कार्य में लगेंगे. इनके अलावा सुरक्षा बलों के जवान व क्यूआरटी, गश्ती दल, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये है. डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी भी चुनाव के कमान संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement