नवादा (सदर) : गुरुवार की शाम पौने छह बजे एक अनियंत्रित मैजिक की चपेट में आने से नौ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. शहर के अस्पताल रोड में हुए इस घटना से अफरातफरी की माहौल उत्पन्न हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंदिरा चौक की ओर से प्रजातंत्र चौक की ओर एक मैजिक अनियंत्रित अवस्था में चल रही थी. नशे की हालत में वाहन चलाने वाले मैजिक चालक ने सबसे पहले रिक्शा चालक बिशेश्वर यादव (मल्लुका बिगहा) के रिक्शे में धक्का मारा. इससे रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी घायल हो गया. आगे बढ़ते ही मैजिक चालक ने रांची से मुंगेर जा रहे कौशिक कुमार की अल्टो में जोरदार टक्कर मारी, जिससे अल्टो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कौशिक कुमार भी जख्मी हो गये.
आगे मैजिक ने ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे पुरानी बाजार निवासी सूरज कुमार के पुत्र रवि प्रकाश को धक्का मारा. देखते ही देखते इस घटना में कोसुम्हार के अंजनी कुमार, झुनाठी के प्रमोद कुमार, पटेल नगर के सतीश कुमार, पोस्टमार्टम रोड के मुकेश कुमार, पोस्टमार्टम रोड के ही मंजु कुमारी व परौरिया के राहुल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी का इलाज स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना से शहर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सभी लोगों का हुजूम सदर अस्पताल में ही पहुंच गया.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने ड्राइवर सुनील कुमार की जम कर धुनाई कर दी. बुरी तरह से जख्मी नशे की हालत में रहे ड्राइवर को सदर अस्पताल में भरती कराया गया तथा वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की खबर पाकर पैंथर मोबाइल व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के संबंध में पुलिस ने वाहन पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता किया कि वाहन नवादा का ही है.