नवादा : भविष्य निधि योजना के तहत अंशदाताओं की कटौती वितरण जमा किये गये बगैर जनवरी माह के वेतन की निकासी नहीं की जायेगी. पदाधिकारी विभूति रंजन चौधरी ने कहा कि जिले में चार हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनका वेतन कोषागार से निकलता है.
उनके व्ययन व निकासी पदाधिकारी द्वारा कटौती विवरण जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण मिसिंग कंट्रीब्यूशन का हिसाब नहीं मिल रहा है. जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव के पत्र पत्रांक 2076 दिनांक 20 अप्रैल- 2013, पत्रांक 3525 दिनांक 13 जून 2013 व पत्रांक 362 दिनांक 14 जून 2013 को भेजा गया. बावजूद कर्मचारियों का कटौती विवरणी जमा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय को प्रगति पत्र देना है. अत: हर हाल में सात दिनों में सभी कार्यरत 240 निकासी व व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से कर्मचारी अपना कटौती विवरणी जिला कोषागार में जमा करायें. वर्तमान में कम से कम भविष्य निधि के लिए छह प्रतिशत कटौती करना है. उस राशि को कर्मियों के एकाउंट में अपडेट रखना है.
अभी जिले में तीन हजार से अधिक लोगों का अपडेट नहीं हो पाया है. श्री चौधरी ने कहा कि जब तक अंशदाताओं की काटौती वितरण जमा नहीं होता है. वेतन की निकासी बंद रहेगी.